दुर्ग पोस्ट ऑफिस में ‘डाक चौपाल’, जहां मिलेगी स्कीम और फैसिलिटीज की कंप्लीट जानकारी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग प्रधान डाक घर में डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 13 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से डाक चौपाल शुरू किया जाएगा। यह डाक चौपाल जिले में स्थित प्रधान डाक घर दुर्ग में आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग के युवाओं के लिए ऐसी खास ट्रेनिंग, रहना-खाना फ्री, प्लस ट्रेंड होकर स्टार्ट करिए जॉब और बिजनेस

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के द्वारा डाक घर के माध्यम से लागू की गई स्कीम और कार्यक्रमों की कम्प्लीट जानकारी दी जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से किन खातों में कितना ब्याज दर हैं, क्या क्या सुविधाएं डाक घर में हासिल होती है आदि महत्वपूर्ण जानकारी आप यहां हासिल कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिला विकास सहकारी समिति की जरूरी मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण बैठक

डिजिटल बैंकिंग के द्वारा डाक घर के खाते को कैसे संचालित करें इसकी भी जानकारी विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी। साथ ही भारत की अत्यधिक पुरानी योजना ‘डाक जीवन बीमा’ की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम से बचने के सरल उपायों के बारे में बताया जाएगा। इसके बचाव और रोकथाम की जानकारी भी पुलिस के विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : दुर्ग में 15 सितंबर को व्यापमं का एग्जाम, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हेल्फ डेस्क का गठन

इस डाक चौपाल में मुख्य अतिथि के तौर पर बी. एल. जांगड़े (IPoS) प्रवर अधीक्षक डाक घर दुर्ग संभाग, विशेष अतिथि के तौर पर हेम प्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच, कविता गोस्वामी वरिष्ठ अधिवक्ता, जागृत ठाकुर प्रोफेसर, नितिन गोस्वामी, सहायक अधीक्षक डाक घर व अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: चश्मा उतारने में मदद करेगी ये Eye Drop, पढ़ें काम की खबर

 

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें