- रिसर्च में हुए खुलासे। रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी चौंक गए।
सूचनजी न्यूज, रायपुर। आपने देखा होगा कि लोग बाथरूम में अमूमन अधिक वक्त बिताते है। यह केवल नहाने या अन्य नित्य क्रियाओं के लिए नहीं होता। बल्कि अन्य क्रियाओं के लिए भी होता है। ऐसा हम नहीं कह रहे है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल को नई रिंग ग्राइंडिंग मशीन की सौगात
यह रिपोर्ट कह रही है। रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए है कि लोग नहाने या टॉयलेट के बजाए इस वजह से भी बाथरूम में ज्यादा समय बिताते है। बल्कि इसके पीछे कई दिलचस्प वजह भी सामने निकल कर आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस
इंग्लैंड (England) में हुए रिसर्च (Research) में एक अजीब-ओ-गरीब खुलासा हुआ है। इस रिसर्च (Research) की रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है। शोध की रिपोर्ट पर नजर डाले तो पता चला है कि 43 फीसदी (43%) लोग सुकून, चुप्पी और शांति के लिए बाथरूम में अत्यधिक समय बिताते है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी
जबकि रिसर्च (Research) के एक आंकड़े ने सभी को और भी ज्यादा भौंचक कर दिया। इसमें उल्लेख किया गया है कि अपने पार्टनर से प्राइवेट समय पाने के लिए भी कुछ लोग बाथरूम में ज्यादा देर तक समय व्यतीत करते है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो
रिपोर्ट (Report) की मानें तो 13 फीसदी (13%) लोग अपने साथी से अलग वक्त व्यतीत करने के लिए भी ऐसा करते है। ब्रिटेन में हुए शोध और इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद लोग इसमें तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। साथ ही लोग इसमें आकलन भी कर रहे है तो कुछ लोग चाव से मजे भी ले रहे है।