BSP हादसे के दोषी ये अधिकारी और कर्मचारी होंगे सस्पेंड, 2 का नाम वायरल, जख्मी मजदूर ICU में

These officers and employees will be suspended over BSP accident, injured workers in ICU
भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है। मजदूर को गहरा जख्म हुआ है।
  • मेंटेनेंस के दौरान लापरवाही बरती गई।
  • मैनुअल मशीन चलाना था, जिसका पालन नहीं किया गया।
  • मजदूर की जान को जोखिल में डालने पर प्रबंधन सख्त।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मर्चेंट मिल हादसा हादसे में जख्मी मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hopital) के आइसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं, प्रबंधन ने एक्शन मूड में आ गया है। सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) की फटकार से पहले स्थानीय प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर दिया है। जांच भी शुरू हो चुकी है। सीधेतौर पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने की तैयारी है। किसी पल भी कार्मिकों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मर्चेंट मिल में शनिवार शाम करीब 5 बजे हादसा हुआ। ठेकेदार राजेश कोसरिया की कंपनी का मजदूर प्रीतम लाल मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था। रोलिंग मिल बंद करके चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच आपस में तालमेल न होने की वजह से किसी ने रोलिंग को चालू करा दिया, जिसकी चपेट में मजदूर आ गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

हादसा में मजदूर जख्मी हो गया है। खून से लथपथ मजदूर का प्राथमिक उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में किया गया। इसके बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 hospital) रेफर किया गया, जहां आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

बताया जा रहा है कंधा और पीठ पर गहरा जख्म हुआ है। दीवार में दबने की वजह से पसली भी टूटने की आशंका है। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक जख्मी मजदूर को आइसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे थे, तभी ठेका कंपनी के लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराने की बात कही। कुछ कार्मिकों ने सक्रियता दिखाई और उच्चाधिकारियों तक बात पहुंची। इसके बाद मजदूर को सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 hospital) के आइसीयू में ही भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

इधर-विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। प्रबंधन के रडार पर पुलिट ऑपरेटर, मैकेनिकल सेक्शन के कई अधिकारी आ चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि कइयों को सस्पेंड किया जाएगा। फिलहाल, आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू