चुनाव से पहले CBT, EPFO की 7500 रुपए पेंशन+डीए+मेडिकल पर बड़ी बैठक, ईपीएस 95 पेंशनभोगी बोले…

Big meeting on CBT, EPFO's Rs 7500 pension+DA+medical before elections, 95 EPS pensioners said…
109th Executive Committee meeting of CBT, EPFO) की बैठक 6 नवंबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली होने जा रही है।
  • न्यूतनम पेंशन 7500 रुपए करने की मांग की जा रही है।
  • पेंशनभोगी तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। सरकार पर साधा निशाना।
  • पेंशन आंदोलन और पीएम मोदी को लेकर ये कमेंट भी आया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सीबीटी, ईपीएफओ (EPFO) की 109वीं कार्यकारी समिति (109th Executive Committee meeting of CBT, EPFO) की बैठक 6 नवंबर को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित इसके प्रधान कार्यालय में होगी। मीटिंग के बाबत पत्र पर क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त (सम्मेलन) अश्विनी कुमार गुप्ता के हस्ताक्षर हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात

अहम बैठक को लेकर काफी कयासबाजी हो रही है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि पेंशन में इजाफा हो सकती है। वहीं, पेंशनभोगी इससे इतर ही बात कर रहे हैं। पेंशनभोगी का कहना है कि इस जादुई तारीख को न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की भविष्यवाणी करना गलत है, क्योंकि इस चुनावी मौसम में सरकार दबाव में आ सकती है, ऐसा कभी नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट

एनएसी इतनी शक्तिशाली नहीं है कि सरकार को 7500 रुपये+डीए+मेडिकल की न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) देने के लिए मजबूर कर सके। ऐसी उम्मीदें पहले कई बार जताई गई थीं, लेकिन वे धराशायी हो गईं। हमें अपमानजनक रूप से नजरअंदाज किया गया। ऐसा फिर से होगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के पास फंड की कमी नहीं, हां में हां मिलाने वाले हैं ईपीएफओ ट्रस्टी

पेंशनभोगी (Pensioners) गौतम चक्रवर्ती लिखते हैं कि अधिक से अधिक, हमें अपनी मौजूदा पेंशन में अधिकतम 1000/2000 रुपये की रकम मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी बाहरी और आंतरिक दोनों ही तरह से बहुत मजबूत हैं। वे एनएसी के मुट्ठी भर नेताओं को अपने अधीन नहीं होने देंगे। जब उन्हें सुविधाजनक लगेगा, तब वे इसे मंजूर कर लेंगे। अगर हमें अभी वेतन वृद्धि मिल जाती है, तो यह चमत्कार होगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के पास फंड की कमी नहीं, हां में हां मिलाने वाले हैं ईपीएफओ ट्रस्टी