राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ आईआईटी भिलाई में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) के तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 में स्नातक करने वाले 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें: सेल हड़ताल: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी दहाड़ रहे विभागों में
2023 बैच के स्नातक छात्रों में 13 पीएचडी, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक (ऑनर्स) और 123 बीटेक स्नातक शामिल हैं। इसी तरह 2024 के स्नातक बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक (ऑनर्स) और 150 बीटेक छात्र शामिल हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, रमशीला साहू, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव आदि भी उपस्थित रहे। राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों सात छात्रों को गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिया गया।