Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF

Big Breaking News: GM of Durgapur Steel Plant missing, police and CISF searching
पुलिस और सीआइएसएफ मिलकर खोजबीन कर रही है। फोन लोकेशन NSPCL के पास मिला है, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिल सका।
  • सेल डीएसपी प्रबंधन ने पूरी टीम मैदान में उतारा।
  • अधिकारी के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है।
  • डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची, खोजबीन जारी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के 56 वर्षीय जीएम कार्यस्थल से लापता हो गए हैं। शनिवार सुबह 11 बजे ड्यूटी पहुंचे। चाय पीने के लिए स्टॉल पर गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं मिल रहा है। पुलिस और सीआइएसएफ मिलकर खोजबीन कर रही है। फोन लोकेशन NSPCL के पास मिला है, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिल सका।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात

सेल डीएसपी के कार्मिकों के मुताबिक आरएमएचपी के जीएम ऑपरेशन समित भट्टाचार्य की कार प्लांट में ही खड़ी है। टिफिन भी आफिस में है। सिटी सेंटर में परिवार के साथ रहते हैं। दुर्गापुर के ही मूल निवासी बताए जा रहे हैं। एक लड़का है, जो कक्षा 11 में पढ़ता है। किस परिस्थिति से और कैसे लापता हुए, इस बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है। प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात

आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Associations) और ट्रेड यूनियन (Trade Union) के पदाधिकारी भी खोजबीन में जुटे हुए हैं। फरीदपुर थाना की पुलिस और सीआइएसएफ डॉग स्क्वायड (CISF Dog Squad) की टीम के साथ लोकेशन पर खोज रही है। फोन का आखिरी लोकेशन एनएसपीसीएल के आसपास का मिला था। इस आधार पर पुलिस की टीम ने रात के अंधेरे में भी तलाशी अभियान में जुटी हुई है। साथ ही आरएमएचपी 71, 3सी1 में भी खोजबीन की जा रही है

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात

इस घटना को लेकर उच्च प्रबंधन भी सकते में है। सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। वहीं, सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर भी इस मामले पर संपर्क बनाए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Strike: कोल इंडिया, बैंक, बीमा में हड़ताल के दिन रोकना नहीं पड़ता है कर्मियों को, लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर