- कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
सूचनाजी न्यूज, जबलपुर। दीपावली एवं छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से जबलपुर से गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन (Special Train) को चलाने का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF
इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच होंगे। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी (Computerized Reservation Centre or Online IRCTC) की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF
गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर (Jabalpur-Hazrat Nizamuddin-Jabalpur) के मध्य स्पेशल एक ट्रिप रविवार दिनांक 03 नवंबर 2024 को जबलपुर से और सोमवार दिनाँक 4 नवम्बर 2024 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता
गाड़ी सं 02181 जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 02182 हज़रत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
जानिए ट्रेन का ठराव कहां-कहां
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।