- इंटक बर्नपुर की तरफ से मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी गई है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में बोनस और बकाया एरियर आदि को 28 अक्टूबर को हुई हड़ताल का साइड इफेक्ट आना शुरू हो गया है। इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हड़ताल सफल रही। डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह को सड़क पर उतरना पड़ा था। इसका गुस्सा प्रबंधनने उतारा शुरू कर दिया है।
4 कर्मचारियों को चार्जशीट दी गई और सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें आरएमएचपी से, ब्लास्ट फर्नेस, एमआरएस, प्रोजेक्ट से कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही 2 कर्मचारियों को तमिलनाडु के सेलम स्टील प्लांट ट्रांसफर किया गया है।
स्टील मेल्टिंग शॉप और एसीबीएस के नाम का नाम शामिल है। इसके अलावा 26 कर्मचारियों को वार्निंग लेटर थमा दिया गया है। यह भी बात सामने आ रही है कि करीब एक दर्जन अन्य कर्मचारियों को भी वार्निंग लेटर जारी करने की तैयारी है। सबसे ज्यादा इंटक से जुड़े नेताओं पर गाज गिरी है।
वहीं, इस्को बर्नपुर की संयुक्त यूनियन इंटक, बीएमएस, एटक, सीटू, एचएमएस के बैनर तले प्रबंधन से मांग की गई है कि विवाद को बढ़ाया न जाए। कर्मचारियों ने हक की आवाज उठाई थी। इस तरह की कार्रवाई से किसी का हित नहीं होने वाला है।
उत्पादन प्रक्रिया को बहाल रखने और कंपनी को आगे ले जाने में कर्मचारियों का सहयोग प्रबंधन करे। वहीं, इंटक बर्नपुर की तरफ से मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी गई है। साथ ही न्याय करने की मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद