भिलाई इस्पात संयंत्र: यूनिफाइड व्यू ऐप लांच, Operations Management में एक नया युग

Bhilai-Steel-Plant-Unified-View-App-launched_-a-new-era-in-operations-management
ऐप का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा किया गया। नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग के महत्व पर जोर दिया।

यूनिफाइड व्यू ऐप में उत्पादन प्रक्रिया की निगरानी के साथ-साथ कर्मचारी सेवाएं इंटरफ़ेस शामिल हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने संचालन दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, उन्नत यूनिफाइड व्यू ऐप लॉन्च किया है, जो डिजिटल परिवर्तन में एक उल्लेखनीय पहल है।

इसे कहीं भी-कभी भी संयंत्र संचालन की बारीकी से निगरानी करने, संचार एवं समन्वय को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सुधार करने हेतु डिज़ाइन किया गया है।

ऐप का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने उत्पादकता बढ़ाने हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग के महत्व पर जोर दिया।

इस उद्घाटन समारोह का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सभागार में 04 नवंबर 2024 को साप्ताहिक समन्वय बैठक के दौरान किया गया, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधन एवं विभिन्न विभाग प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया।

यूनिफाइड व्यू ऐप में उत्पादन प्रक्रिया की निगरानी के साथ-साथ कर्मचारी सेवाएं इंटरफ़ेस शामिल हैं। यह पहल डिजिटल इंडिया में शामिल स्मार्ट तकनीकों को अपनाने की भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सभी कर्मचारियों के लिए यह ऐप, ऐप्पल ऐप स्टोर तथा गूगल प्ले स्टोर दोनों पर आवश्यक सुरक्षा फीचर के साथ उपलब्ध है।

एंड्रॉइड तथा आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूनिफाइड व्यू ऐप को भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑटोमेशन और डिजिटलाइजेशन विभाग द्वारा विकसित किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटीज) राजीव पांडे एवं मुख्य महाप्रबंधक (ऑटोमेशन और डिजिटलाइजेशन) रविशंकर के मार्गदर्शन में इस ऐप डेवलपमेंट टीम ने कार्य को कुशलता से पूर्ण किया। ऐप डेवलपमेंट टीम में अनामिका, एसपी. राजकुमार एवं गीतांजलि वर्मा शामिल हैं।