भिलाई टाउनशिप: तीन मंजिला इमारत पर पहुंचा सांड, बीएसपी कर्मचारी का परिवार दहशत में

BHILAI-TOWNSHIP-Family-of-Bhilai-steel-plant-employee-in-terror_-animals-at-home
टाउनशिप के सेक्टर 6 सड़क 66 के तीन मंजिला इमारत पर एक सांड़ पहुंच गया है। बीएसपी अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में आवासरत कर्मियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। टाउनशिप नगर प्रशासन विभाग के आला अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। यह आरोप पूर्व मान्यता प्राप्त यूनिय सीटू का है।

टाउनशिप से एक फोटो सामने आई है। घटना सेक्टर 6 सड़क 66 के तीन मंजिला इमारत की है, जहां एक सांड़ ऊपरी मंजिल तक पहुंच गया। लेकिन अब नीचे नहीं उतर पा रहा है। आवास में निवासरत कर्मी सांड को हटा नहीं पा रहे हैं और वहां रहने वाला परिवार डरा हुआ हैं कि उनके बच्चों को सांड नुकसान ना पहुंचा दे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने अकादमिक सहयोग के लिए ASCI हैदराबाद से किया एमओयू साइन

इस बीच टाउनशिप के कर्मचारी और अधिकारी को फोन कर रहे हैं। लेकिन कोई फोन ही नहीं उठा रहे हैं। कर्मचारी को रात्रि पाली ड्यूटी जाना है, लेकिन ऐसे में ड्यूटी भी नहीं जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट