
- सीटू नेताओं ने कहा कि प्रबंधन कई सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यों एवं संस्थाओं को 1 किराए पर भवन एवं जमीन दिए जाने की बात संज्ञान में आती है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) का आवंटित कार्यालय के लिए प्रबंधन चार से 5 गुणा अधिक किराया वसूल करता है। प्रथम पार्टी एवं तृतीय पार्टी के किराया एवं अन्य मदों में 5 गुना तक का अंतर है। अर्थात थर्ड पार्टी के रूप में प्रबंधन लगभग 5 गुना तक वसूल करता है। जैसे 2b टाइप के मकान का किराया 163 रुपए है। वहीं, थर्ड पार्टी किराए के रूप में 683 रुपए किराया लेता है
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियने संयंत्र प्रबंधन के लिए तृतीय पार्टी नहीं, बल्कि प्रथम पार्टी हैं।
इसीलिए यूनियन कार्यों को संचालित करने हेतु यूनियन द्वारा मांगे जाने पर प्रबंधन द्वारा आबंटित यूनियन कार्यालय प्रथम पार्टी आवंटन में आता है। इसीलिए इन कार्यालय के साथ प्रथम पार्टी के जैसे व्यवहार किया जाना चाहिए।
ज्ञात हो कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत कई यूनियनों को प्रबंधन द्वारा विभिन्न सेक्टरों में कार्यालय आबंटित किया गया है, उन आवंटित कार्यालयों का प्रबंधन द्वारा यूनियनों से तृतीय पार्टी किराया लिया जाता है जो उचित नहीं है।
सभी यूनियन कार्यालयों से प्रथम पार्टी किराया लिया जाए
सीटू के प्रतिनिधि मंडल 25 नवंबर को मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संदीप माथुर को पत्र देकर कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत विभिन्न कार्मिक यूनियनों को आवंटित कार्यालय का प्रथम पार्टी के अनुसार किराया लिया जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’
इसके लिए उचित कार्यवाही हेतु यह पत्र उच्च प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही आज 28 नवंबर को महाप्रबंधक नगर सेवाएं विभाग विष्णु पाठक से मुलाकात कर मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासक के नाम पत्र दिया।
कई कार्यों में प्रबंधन देती है 1 किराए पर भवन एवं जमीन
सीटू नेताओं ने कहा कि प्रबंधन कई सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यों एवं संस्थाओं को 1 किराए पर भवन एवं जमीन दिए जाने की बात संज्ञान में आती है। ऐसे में कर्मियों के लिए आवंटित यूनियन कार्यालय से हजारों रुपए मासिक किराया लेना उचित नहीं है। इसीलिए उच्च प्रबंधन को जल्द से जल्द इस विषय पर निर्णय लेकर आवंटित यूनियन कार्यालय को प्रथम पार्टी में शामिल करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: भारत में टाइगर की आबादी बढ़ी, सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट