Bokaro Steel Plant: डिप्लोमा इंजीनियर्स के टूर्नामेंट में सुपर ओवर, हाट स्ट्रिप मिल हारा, SMS न्यू ने जीता फाइनल

Bokaro Steel Plant: Super Over in Diploma Engineers Tournament, Hot Strip Mill lost, SMS won the final
बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से कुल 24 विभागीय टीमें भाग ले रही थीं। हर दिन 4 मैच का आयोजन किया गया।
  • हॉट स्ट्रिप मिल की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बैट्समैन बजरंग ने 23 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 31 रन बनाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BOkaro STeel Plant) में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स की तरफ से सेक्टर 4 क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित स्टील चैंपियंस ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। BIDU के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से कुल 24 विभागीय टीमें भाग ले रही थीं। हर दिन 4 मैच का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचा FSNL मामला, कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा शर्तें रहेंगी बहाल

इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 36 लीग चरण के मैच, सुपर-12 में 12 मैच, सेमीफाइनल में 2 मैच और आख़िरी में फाइनल के एक मैच खेला गया। इस तरह से कुल 51 मैच खेले गए। आज हॉट स्ट्रिप मिल और इस एम एस न्यू के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।

ये खबर भी पढ़ें: क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल

एसएमएस न्यू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। हॉट स्ट्रिप मिल की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बैट्समैन बजरंग ने 23 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 31 रन बनाए, उसके बाद नीलेश ने धुँआधार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 26 रन बनाए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले

इस प्रकार से एचएसएम की टीम ने कुल 108 रन बनाए और एस एम एस न्यू की टीम के सामने 109 रनों के लक्ष्य रखा। इसके जवाब में एसएमएस न्यू टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नितेश तिवारी ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए उसके बाद राकेश नायक ने 6 गेंदों में शानदार 17 रन की पारी खेली। एच एस एम के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजीत ने सर्वाधिक 5 विकेट लेकर 28 रन दिए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात

बहुत ही रोमांचक स्थिति में मैच आखिरी ओवर में ड्रा हुआ। उसके बाद टीमों को एक-एक ओवर का सुपर ओवर दिया गया। इसमें एस एम एस न्यू ने मैच को जीत लिया। फाइनल मैच की समाप्ति के बाद क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports

मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक प्रभारी राजन प्रसाद(मानव संसाधन), सी मोहापात्रा (अधिशासी निदेशक, संकार्य), विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बी बी करुणामय ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बी जी एच), कुंदन कुमार (मुख्य महाप्रबंधक,नगर सेवा भवन), विनय कुमार सिंह(मुख्य महाप्रबंधक, हॉट स्ट्रिप मिल) वी एम बक्शी ( महाप्रबंधक, मानव संसाधन) उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सभी का मनोबल बढ़ाया। सभी अतिथियों ने 15 दिन चले इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स की टीम के कार्यों की भी सराहना की। कमेटी में नितेश कुमार, निखिल कुमार, प्रेमनाथ, चंदन सिंह, नरेंद्र, चंदन द्विवेदी, विश्वजीत मोहंती, चंदन कुमार, लक्ष्मण, रत्नेश मिश्रा,चंद्रभान झा, रविशंकर आदि डिप्लोमा इंजीनियर्स सम्मिलित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट