Bhilai Steel Plant के मंच पर सजी संगीत-नृत्य की महफिल, कलाकारों ने जीता दिल

Bhilai Steel Plant: Open music and dance competition organized by the plant management concluded
भिलाई स्टील प्लांट के आयोजन में 11 विधाओं में आयोजित प्रतिस्पर्धा के कुल 120 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
  • संयंत्र प्रबंधन द्वारा आयोजित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न।
  • बीएसपी के “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” ने कई कलाकार दिए।
  • बीएसपी के कार्यरत प्रभंजय, अमित साना, सोमा बनर्जी, पामेला जैन, सुचिस्मिता दरीपा का नाम शामिल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 20 दिसम्बर, 2024 को किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

यह समारोह मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) एस जाखड़ सहित सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक व डेनिस क्रिष्टी उपस्थित थे। इस समारोह में 11 विधाओं में आयोजित प्रतिस्पर्धा के कुल 120 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही

मुख्य अतिथि संदीप माथुर ने सभी विजेताओं बधाई डी और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को 60 वर्षों से चली आ रही प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता (Open Music and Dance Competition)” में प्रतिभागिता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”

कलामंदिर में आयोजित इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपूड़ी, कथक, ओड़िसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा खुली वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था। दोनों आयु समूह (6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष) में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दी।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी

इस प्रतियोगिता में श्री दीपेंद्र हलधर पी टी उल्लास कुमार, सपन भट्टाचार्य, आर राजेश, सरजीत चक्रवर्ती, सुमिता सरकार, मोनी माला भट्टाचार्य, खुशी जैन, ऐश्वर्या रावत, स्मिता नायर, दीपांकर दास ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारी CPGRAMS के बारे में जरूर जानें, 13 दिन में होता है शिकायतों का निवारण

कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक प्रभंजय चतुर्वेदी हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के साथ-साथ संयंत्र के अन्य विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल

उल्लेखनीय है कि बीएसपी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता” ने कई कलाकार दिए, जिनमें बीएसपी के कार्यरत प्रभंजय, अमित साना, सोमा बनर्जी, पामेला जैन, सुचिस्मिता दरीपा आदि शामिल हैं, जो आज बॉलीवुड में जाने पहचाने नाम हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC के बजट को मंजूरी, मनसुख मांडविया, करंदलाजे, डोला सेन और रामचंद्रन की मुहर