SAIL SC ST Employees Federation से बड़ी खबर, गुटबाजी पर पलटवार, मान्यता नहीं मिलने का दावा

Big news from SAIL SC ST Employees Federation, counterattack on factionalism, claim of not getting recognition
सेल एससी एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली का पुनर्गठन और मान्यता प्रबंधन की ओर से देने की गलत जानकारी कुछ लोगों ने साझा की।
  • सेल एससी एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने कहा-कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट (SAIL SC ST Employees Federation Bokaro Unit) की एक बैठक हुई। सेल एससी एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी (SAIL SC ST Employees Federation Central Committee) अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पूर्व कई भ्रम फैलाया गया है कि सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली का पुनर्गठन अप्रैल में ही हो गया है और अभी नए वर्ष के सौगात के रूप में मान्यता प्रबंधन की ओर से दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता

पुराने लोगों को केंद्रीय कमेटी से हटाकर नए लोगों को जगह दी गई है। यह बिल्कुल गलत है। मैं जब अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे देखा तो मैंने सेल कॉरपोरेट ऑफिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें मैं व्हाट्सएप के माध्यम से न्यूज़ को भेजा ।उन्होंने कहा कि अभी तक किसी फेडरेशन की केंद्रीय कमेटी का मान्यता नहीं दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी

और यह फोटो जो आपको भेजे हैं और दिखा रहे हैं। यह फोटो बहुत पुराना है। बोकारो, भिलाई, दुर्गापुर एवं प्लांट के अन्य यूनिट के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी एवं अधिकारियों को जो दिग्भ्रमित किया जा रहा है। इस भ्रम से सावधान रहें और जो सही फेडरेशन है और उनकी जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के अन्य मुद्दों पर प्रबंधन या सरकार से अपनी बात ईमानदारी से रखते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य पर डॉ. रोशन हुसैन और डॉ. शायला जैकब का ये मंत्र

वैसे संगठन को साथ दें। साथ हीं वैसे लोगों से सावधान रहें, जो बोकारो ,भिलाई में बैठे-बैठे दिल्ली के पुरानी फोटो को छापवा कर समाज को दिगभ्रमित कर रहे है। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रविन्द्र महली, धर्मा पासवान, शंकर राम, इंदल पासवान, सुनील कुमार रैना, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुरेश कुमार पासवान, युगल चौधरी, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, यूके सुमन, आर अकेला ,ऋषि देव पासवान, देवेंद्र कुमार सेठी, रविंद्र कुमार बैद्ध आर के अकेला, मदन चौधरी आदि मौजूद।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में खास इवेंट, पढ़िए “निश्रेयस”