- मैनेजमेंट की नीतियों से छोटे ठेकेदारों को अपात्र होने की आशंका, लगाई गुहार।
- सेफ्टी जांच के नाम पर बिना किसी सूचना के लगाया जा रहा मनमाना अर्थदंड, आरोप।
- ठेका मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर मनमानी दर वसूल रही निजी एजेंसी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन (SAIL Steel Plant Contractor Association) की आपात बैठक इंडियन काफ़ी हाउस भिलाई निवास में अध्यक्ष के.ए. अब्दुल कादर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और प्रबंधन से तत्काल समाधान की मांग की गई।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि पिछले कुछ माह से बी.एस.पी द्वारा समस्त छोटे कार्यादेश को समाप्त कर एक बड़े कार्यादेश में तब्दील करने की प्रक्रिया चल रही है। बीएसपी ने अपने हर विभाग में कार्य करने के लिए विभिन्न श्रेणी के ठेकेदार का पंजीयन किया है, जिससे कई वर्षों से कार्य कर रहे छोटे ठेकेदार अपात्र होने के कारण कार्य से वंचित हो जाएँगे।
इससे उनका जीवनयापन मुश्किल हो जाएगा। बैठक में सदस्यों ने प्रबधन से मार्मिक अपील की कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। सदस्यों ने मांग की कि प्रबंधन की आवश्यकता अनुसार हर कार्य समय से करने वाले समस्त ठेकेदारों का ध्यान रखते हुए श्रेणी के अनुरूप ठेकेदारों को काम दिया जाए और वर्षों से चल रही परंपरा को खत्म न किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल
एक अन्य मुद्दा उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि पिछले कुछ माह से सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच के दौरान श्रमिकों की फोटो खींचकर ठेकेदार पर मनमाना अर्थदंड बिना किसी सूचना के लगाया जा रहा है।
इसकी जानकारी ठेकेदार को वित्त विभाग द्वारा की जा रही सीधी कटौती से मिल रही है। एसोसिएशन ने मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस अर्थदंड को कम करने की मांग की है।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में ठेका कार्मिकों का चिकित्सीय परीक्षण निजी संस्था द्वारा मनमानी दर पर किया जा रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि यह जांच राज्य सरकार द्वारा संचालित ई.एस.आई.सी के भिलाई स्थित चिकित्सालय में करवाई जाए।
सदस्यों ने नए ठेकेदारों के पंजीयन पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि वर्तमान में लगभग 500 ठेकदार पंजीकृत है, प्रबंधन उन्हें कार्य नहीं दे पा रहा है अपितु नए पंजीयन निरंतर चल रही है जो समझ से परे है। बैठक में पात्रता मानदंड/समान कार्य मुद्दे पर केन्द्रीय सुचना आयोग नई दिल्ली के दखल के बावजूद मैनेजमेंट द्वारा पहल नहीं किए जाने का मुद्दा उठा।
वहीं, सदस्यों ने निविदा में पारदर्शिता एवं लाटरी सिस्टम के साथ कार्यादेश पात्रता पर विचार विमर्श किया। बैठक में अध्यक्ष के. ए. अब्दुल कादर ने कहा कि इन सारी समस्याओं के समाधान और कांट्रेक्टर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला
इस बैठक में मुख्य रूप से स्नेहा कंस्ट्रक्शन कंपनी, पेरिस इंजीनियरिंग वर्क्स, शांति कंस्ट्रक्शन, आदित्य फैब्रिकेटर्स, उमापति कॉन्ट्रैक्टर्स, नितेश एंटरप्राइजेज, सूर्य वेणी कंस्ट्रक्शन, मन्ना कंस्ट्रक्शन, आर.एन. कंस्ट्रक्शन, बीएमसी इरेक्टर्स, तिरूपति इंजीनियर्स, टैब्स एसोसिएशन, एस.एस. इरेक्टर्स, एल.के. कंस्ट्रक्शन, सुमित कंस्ट्रक्शन, सिग्मा इंटरप्राइजेज, ए.के. कंस्ट्रक्शन, ताज कंस्ट्रक्शन कंपनी, मिश्रा कंस्ट्रक्शन, रोशनी एंड प्रेरणा कंपनी, ब्रॉडवे इंजीनियर्स, विकास कंस्ट्रक्शन, साही कंस्ट्रक्शन, नास इंटरप्राइजेस और एरो इंजीनियरिंग के प्रतिनिधियों सहित संतोष खिरोडकर, पप्पू शर्मा, राजेश कुमार सचदेव, राम सुंदर मेहता, जी. मनोहरन नायर व के. ए. अंसार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।