SAIL Rourkela Steel Plant: आलोक वर्मा मंडे को लेंगे डायरेक्टर इंचार्ज का चार्ज, कैबिनेट ने लगाई मुहर

SAIL Rourkela Steel Plant Alok Verma will take charge as Director Incharge on Monday, Cabinet approved
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के सचिवालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा चयनित आलोक वर्मा के नाम को स्वीकृति दे दी है।

आरएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक 31 जनवरी को रिटायर हो चुके हैं।

बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी को मिला है अतिरिक्त चार्ज।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में चयनित आलोक वर्मा के नाम पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। भारत सरकार की ओर से इसे जारी किया गया है। सेल कारपोरेट आफिस से यह आदेश सोमवार सुबह जारी किया जाएगा।

उम्मीद है कि दोपहर तक आलोक वर्मा नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में कामकाज संभाल लें। आरएसपी प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के सचिवालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा चयनित आलोक वर्मा के नाम को स्वीकृति दे दी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कार्यकारी निदेशक (ईडी) आलोक वर्मा को प्रभारी निदेशक (राउरकेला स्टील प्लांट) के पद पर नियुक्त करने के इस्पात मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें: हार्ड कोर फर्नेस एक्सपर्ट अतनु भौमिक का SAIL RSP में युग खत्म, बनी फिल्म, BSL DIC बीके तिवारी ने दी विदाई

पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 28 फरवरी 2029 तक होगी। बता दें कि आरएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक 31 जनवरी को रिटायर हो चुके हैं।

इनके स्थान पर बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी बीके तिवारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। खास बात यह है कि एक पखवाड़े के भीतर ही कैबिनेट ने मुहर लगा दी।

कैबिनेट से मुहर लगने पर सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह, बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव अजय कुमार पांडेय ने शुभकामनाएं दी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने सरकारी आईटीआई से किया एमओयू साइन

आलोक वर्मा दो साल पहले बोकारो प्रमोशन से प्रमोट होकर राउरकेला आए थे। बतौर ईडी माइंस आरएसपी आए थे। सितंबर में ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी के रिटायरमेंट के बाद इन्हें ईडी माइंस के साथ ईडी वर्क्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: BSP-BSL हादसे, मौत का जिक्र अधिकारियों के ACR में कराइए SAIL चेयरमैन साहब: BAKS
आलोक वर्मा ने बोकारो से ही कॅरियर शुरू किया था। हॉट स्ट्रिप मिल में सीजीएम थे। इसके पहले सीआरएम में भी कार्य कर चुके हैं। ज्यादातर समय एचएसएम में ही बीता है। बोकारो में ही जन्में और स्कूल-नौकरी की शुरूआत भी यहीं से की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान