Bhilai News: मकर संक्रांति पर 312 लोगों का गृह प्रवेश होगा प्रधानमंत्री आवास में

Bhilai News: 312 people will get houses under Pradhanmantri avas yojana on Makar Sankranti
मुख्य अतिथि विजय बघेल-सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, महापौर नीरज पाल होंगे।
  • आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी खमरिया में पहुंच करके मकान का एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम भिलाई क्षेत्र (Bhilai Municipal Corporation Bhilai Area) में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एएचपी आवास के हितग्राहियों का मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर का होगा गृह प्रवेश।

ये खबर भी पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: GM तरुण प्रकाश निकले बिलासपुर-रायपुर खंड के निरीक्षण पर, CM-राज्यपाल से मिले

भिलाई में प्रथम बार सूर्य विहार के पीछे खमरिया में निर्मित 493 यूनिट एयचपी हितग्राहियों को निर्माण स्थल पर ही सुबह 11:00 बजे मकान की चाबी प्रदान की जाएगी। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा किस्त की राशि पूरी जमा कर दी गई है या 80 परसेंट से ऊपर जमा कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

उनको अवसर दिया जा रहा है हितग्राही जो राशि मकान किराया के रूप में देते हैं, इस राशि को बैंक के किस्त के माध्यम से जमा करके प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी से बड़ी खबर: सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर 5 की कमीशनिंग

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी खमरिया में पहुंच करके मकान का एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बहुत ही आकर्षक अच्छे लोकेशन पर मकान का निर्माण किया गया है। जिसकी कुल लागत 4,79000 के लगभग है, जिसमें शासन द्वारा 1.50 लाख रुपए का अनुदान मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP प्रबंधन पर ठेकेदारों के गंभीर आरोप, सेफ्टी के नाम पर मनमाना अर्थदंड, अपात्र होने का डर

शेष राशि हितग्राही को जमा करना है। यही मकान प्राइवेट कॉलोनी में 1.5 लाख से अधिक में मिलेगा। जो हितग्राही को कम राशि जमा करके मिल रहा है मकान का लोकेशन यहां से 2 किलोमीटर दूरी पर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सूर्या मॉल, बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल, मुख्य मार्ग, 5 किलोमीटर पर रेलवे स्टेशन, 2 किलोमीटर में थाना, बगल में तालाब, बहुत ही अच्छा निर्माण है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी डीआईसी अनिर्बान दासगुप्ता होंगे ISP, DSP के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

मुख्य अतिथि विजय बघेल-सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, महापौर नीरज पाल, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: क्यूसीएफआई न्यूज: भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल के प्रयासों को मिला बल