SAIL Foundation Day: सुदेश भोंसले के गानों से भिलाई स्टील प्लांट की शाम जवां, ED-CGM तक थिरके, देखें फोटो

Red Simple Online Course Facebook Post - 2025-01-24T000854.402
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के तत्वाधान में क्रीडा, सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएँ विभाग की ओर से आयोजन।

पार्श्व गायक सुदेश भोंसले ने 30 साल पुराने अपने गानों की बौछार लगा दी। फरमाइश का मौका तक नहीं दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited) के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या काफी रोमांचक रही। भिलाई की संगीतमय शाम हुई। प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुदेश भोंसले ने 30 साल पुराने अपने गानों की बौछार लगा दी। फरमाइश का मौका तक नहीं दिया। एक के बाद एक गाने ने महफिल जमाई।

वह खुद को मंच पर रोक नहीं सके और माइक थामे नीचे उतर गए। फिर क्या, गाने की फिल्मों के गाने ने ऐसा रंग जमाया कि भिलाई स्टील प्लांट के ईडी खुद को रोक नहीं सके। साहब को आगे आते देख सीजीएम, जीएम और कर्मचारियों तक ने मंच के सामने डांस करना शुरू कर दिए।

सीजीएम इंचार्ज रावघाट ऐसे झूमे कि पर्सनल के अधिकारी भी पीछे नहीं रहे। एच शेखर, पीआरओ अमूल्य प्रियदर्शी आगे बढ़े और ईडी एचआर पवन कुमार को भी साथ लेकर मैदान में कूद पड़े। फिर, क्या जुम्मे से एक दिन पहले की रात में ही चुम्मा-चुम्मा गाने पर सभी लोग जमकर थिरके। ईमली का बूटा, खईके पान बनारस वाला, यारी है इमान मेरा, सोणा-सोणा आदि गानों पर लोग मद मस्त रहे।

सुदेश भोंसले के साथ मदन शुक्ला और प्रिया चौहान ने भी जुगलबंदी की। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai STeel Plant) के तत्वाधान में क्रीडा, सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएँ विभाग (Sports, Cultural and Civic Amenities Department) द्वारा सेल गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य लेज़र शो एवं सुदेश भोंसले नाईट का आयोजन भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में गुरुवार को किया गया।

सुदेश भोंसले गानों के बीच में मिमिक्री करते रहे। अमिताभ बच्चन, अशरानी की आवाज निकालते रहे। अंत में मंच छोड़ने से पहले भिलाई स्टील प्लांट के स्टील पर भी संदेश छोड़ गए। घर बनाने से लेकर बर्तन तक में सेल का नाम लिया।
इससे पूर्व निर्माण काल की गौरव गाथा को दर्शाने के लिए, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा एक भव्य लेजर शो हुआ। करीब 22 मिनट के लेजर शो में बीएसपी के इतिहास की झलक को दिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, ईडी एचआर पवन कुमार, जीएम विजय शर्मा, डीजीएम सहीराम जाखड़ ने कलाकारों को सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांएं) डॉ. एम रविन्द्रनाथ और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, सीजीएम एमके गोयल, सीजीएम राकेश श्रीवास्तव, जीएम संजय कुमार, जीएम विष्णु पाठक, जीएम नवीन कुमार जैन, जीएम राजीव कुमार आदि भी गानों की थाम पर झूमते नजर आए।