
पीबीएस के कर्मचारियों के मुताबिक पॉवर प्लांट कैंटीन की इलेक्ट्रिक कढ़ाई के बोर्ड में पहले आग लगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट की कैंटी में भीषण आग लगी। मंगलवार दिन में पॉवर प्लांट कैंटीन में शार्ट सर्किट से आग लगी। देखते ही देखते आग फैल गई।
तेजी से आग फैलते देख वहां से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। कैंटीन को खाली कराया गया। इस बीच आग को काबू करने के लिए कर्मचारी मशक्कत करते रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची।
पीबीएस के कर्मचारियों के मुताबिक पॉवर प्लांट कैंटीन की इलेक्ट्रिक कढ़ाई के बोर्ड में पहले आग लगी। इसका नियंत्रित करने से पहले ही आग कढ़ाई समेत राशन, इक्यूपमेंट आदि को चपेट में ले लिया। इलेक्ट्रिक आग को काबू करने के लिए Fire Extinguishers मौजूद नहीं था।
इसको लेकर सवाल उठा। इसकी वजह से आग तेजी से फैल गई। अगर, यह उपलब्ध होता तो बोर्ड की आग को तत्काल बुझाया जा सकता था। आनन-फानन में फोम डाल दिया गया।
झाग बनने से आग और फैल गई। तब तक राशन, पंखे, वायरिंग और सामान तक जल गए। खास बात यह है कि कर्मचारी बच गए। आग की जानकारी मिलते ही कैंटीन सेल और पर्सनल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दौरा किया।