सेक्टर 9 हॉस्पिटल के डाक्टर त्रिनाथ दाश को मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड इन एकेडमिक्स

Doctor Trinath Dash of Sector 9 Hospital received Excellence Award in Academics
डॉ. त्रिनाथ दास को आईएमए के राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रतिष्ठित "एक्सीलेंस अवॉर्ड इन एकेडमिक्स"से सम्मानित किया गया।
  • डॉ. त्रिनाथ दाश, और सेल-भिलाई स्टील प्लांट, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के पूर्व अतिरिक्त सीएमओ एवं एचओडी (श्वसन चिकित्सा) तथा वरिष्ठ सलाहकार हैं

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए), छत्तीसगढ़ के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय सम्मेलन 1-2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें राज्य भर से लगभग 400 प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे गुणात्मक उत्कृष्टता तथा व्यावहारिकता पर सारगर्भित चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

इस महत्वपूर्ण सम्मेलन मे डॉ.त्रिनाथ दास को शैक्षणिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित “जी पी गुप्ता एक्सीलेंस अवॉर्ड इन एकेडमिक्स” पुरस्कार प्रदान करना था। इस वर्ष का यह पुरस्कार एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है, जब किसी श्वसन चिकित्सक को इतिहास मे पहली बार है यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया है। डॉ. दाश को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार एम्स, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक एवं पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. रणदीप गुलेरिया ने प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

विदित हो की डॉ. त्रिनाथ दाश, और सेल-भिलाई स्टील प्लांट, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के पूर्व अतिरिक्त सीएमओ एवं एचओडी (श्वसन चिकित्सा) तथा वरिष्ठ सलाहकार हैं, उन्हे चिकित्सा जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल हैं, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के लिए एक नियमित बाहरी परीक्षक के रूप में कार्य करना। 14 सफल स्नातकोत्तर छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रयासों में मार्गदर्शन देना। प्रतिष्ठित रिसर्च मेगजीन में नौ मूल शोध आलेख प्रकाशित करना।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

श्वसन चिकित्सा की पाठ्यपुस्तक में प्रोफेसर एमेरिटस एस के जिंदल, पीजीआई, चंडीगढ़ द्वारा संपादित प्रकाशनों में दो बार लेखक के रूप में योगदान देना। संकाय सदस्य के रूप में कई राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुति देना।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

डॉक्टर दास ने इस उपलब्धि के लिए बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज) डॉक्टर रविंद्रनाथ, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(एच आर) पवन कुमार तथा बीएसपी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ विनीत द्विवेदी तथा डॉक्टर सौरभ मुखर्जी,एवं सहकर्मीयों से प्राप्त प्रेरणा, सहयोग व मार्गदर्शन के प्रति विशेष रूप से आभार माना।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

डॉ. दास की ये उपलब्धियां जहां जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र और भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर रहीं हैं। वहीं चिकित्सा क्षेत्र में अकादमिक उत्कृष्टता की उनकी विरासत को मजबूत कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स