SAIL Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस 5 का चौथा स्टोव बनेगा 106.48 करोड़ में, MoU साइन, 20 महीने की डेडलाइन

  • स्टोव की स्थापना के लिए प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है। आरएसपी के उच्चाधिकारी बने गवाह

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने ब्लास्ट फर्नेस नंबर 5 में चौथे स्टोव की स्थापना के लिए प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) पिनाकी चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमीत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी-आरएससी) शलभ शर्मा और आरएसपी, सीईटी और प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (एलओए) 23 जनवरी, 2024 को प्रदान किया गया था। परियोजना का कुल मूल्य 106.48 करोड़ रूपया है। परियोजना के हस्ताक्षर की प्रभावी तिथि से 20 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

चौथे स्टोव की स्थापना से ब्लास्ट फर्नेस नंबर 5 की दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, जिससे सेल की समग्र इस्पात उत्पादन क्षमता में आरएसपी का योगदान और मजबूत होगा।

इससे विस्तृत योजना के अनुसार मौजूदा स्टोवों के चरणबद्ध उन्नयन में भी मदद मिलेगी। प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के साथ यह सहयोग परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास के लिए उन्नत तकनीकी समाधानों को अपनाने की सेल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।