झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस बोकारो मुख्यालय में कुर्सी के लिए अधिकारी ने दी कर्मचारी को मां-बहन की गाली, हंगामा

Officer abuses employee for chair at Jharkhand Group of Mines Bokaro headquarters, ruckus
BAKS अध्यक्ष हरि ओम और क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के नेता पवन पांडे ने आरोपित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कर्मचारी प्रभास कुमार ने बताया कि वह JGOM BSL बोकारो मुख्यालय में कार्यरत हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी में एक बार फिर विवाद हो गया है। जमकर गाली-गलौज हुई। झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस (JGOM BSL-BOKARO) में सहायक महाप्रबंधक मंटु दास और कर्मचारी प्रभास कुमार सिंह के बीच गाली-गलौज का आरोप लगा है।

कर्मचारी ने अधिकारी द्वारा दी गई गाली की शिकायत ईडी और सीजीएम से किया। आरोपित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक अमल नहीं हो सका। इससे गुस्साए कर्मचारी के समर्थन में ट्रेड यूनियनों ने भी अपना तेवर दिखाया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में जेरिएट्रिक ओपीडी शुरू, बुजुर्गों को राहत

यह घटना एक सप्ताह पहले की है। कर्मचारी प्रभास कुमार ने बताया कि वह JGOM BSL बोकारो मुख्यालय में कार्यरत हैं। JGOM BSL BOKARO कार्यालय में दो अतिथि किसी काम से प्रभास सिंह से मुलाकात करने आए थे। कुर्सी नहीं रहने के कारण वह मंटु दास-AGM के रूम से दो कुर्सी अतिथि के लिए लेकर आ गए। AGM छुट्टी पर थे।

भूल से कुर्सी को एजीएम के रूम में नहीं रखा गया। AGM जब कार्य पर लौटे तो कुर्सी नहीं दिखी। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने कर्मचारी को माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली देना शुरू कर दिया। इसकी सूचना प्रभास सिंह ने CGM (OPR) सीजीएम ऑपरेशन सुधीर शर्मा और EXECUTIVE DIRECTOR JGOM BSL BOKARO विकास मंवटी को दी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 रिजल्ट घोषित, ये विजेता, मिलेगा 15-15 हजार तक

दोनों अधिकारियों ने कर्मचारी से हमदर्दी जताई। आश्वासन दिया कि बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, अब तक आरोपित अधिकारी पर कोई एक्शन नहीं हुआ है। इससे आक्रोशित कर्मचारी ने मामले को BAKS अध्यक्ष हरि ओम को दी। हरिओम ने काफी गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

वहीं, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के नेता पवन पांडे ने बताया कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हमारी यूनियन बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज और डायरेक्टर से जल्द मिलेगी और उचित कार्रवाई करने की मांग करेगा। मजदूरों में रोष व्याप्त है और आंदोलन की तैयारी की जा रही है।