Bhilai Steel Plant: मेन गेट की 2 गैलरी और दवाई रिपीट बंद, तिलमिलाया इंटक, सीपीएफ लोन रिकवरी बढ़ाने की हो ऑनलाइन सुविधा

  • स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में उठे मुद्दे। 

  • सीपीएफ लोन रिकवरी की राशि बढ़ाने की मांग पर फाइनेंस डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के कर्मचारियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। अब दवाई रिपीट कराने को लेकर मुसीबत खड़ी हो गई है। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में संयंत्र भवन स्थित औद्योगिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के रिटायर होने से दवाई रिपीट करना बंद करने पर यूनियन नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में मेन गेट की बंद गैलरी को खोलने एवं सीपीएफ लोन पर रिकवरी राशि को बढ़ाने की सुविधा पुनः शुरू करने की मांग की गई l

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

जल्द करें फार्मासिस्ट की पोस्टिंग, शुरू करें दवाई रिपीट की सुविधा

कार्यकारिणी बैठक में सचिव अजीत मोहन सोनी ने कहा कि संयंत्र में तबीयत खराब होने पर संयंत्र भवन स्थित औद्योगिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को दिखाते थे। साथ ही दवाई भी रिपीट कराते रहे हैं। लेकिन यह सुविधा बंद कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

स्टाफ का कहना है कि फार्मासिस्ट के रिटायर हो जाने के बाद यह सुविधा बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर दवाई रिपीट की सुविधा जारी रहने से संयंत्र कर्मचारियों को बहुत राहत थी। खास करके बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) शुरू होने के बाद कर्मचारी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसे देखते हुए यहां पर यह सुविधा होना बहुत जरूरी है। इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

मेन गेट पर गैलरी की संख्या बढ़ाई जाए

शैलेंद्रकांत सक्सेना ने कहा कि मेन गेट की दो गैलरी हमेशा बंद रहती है। बीएसपी कर्मचारियों के लिए सिर्फ एक गैलरी खोली जाती है, जिससे बहुत लंबी लाइन लग जाती है। उन्होंने कहा कि यहां पर बंद गैलरी को खुलवाया जाए एवं दो गैलरी को बीएसपी कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान

लोन रिकवरी राशि बढ़ाने की सुविधा पुनः शुरू की जाए

उप महासचिव सीपी वर्मा ने कहा कि पहले सीपीएफ टेंपरेरी लोन लेने पर रिकवरी राशि को बीच में बढ़ाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा…

संयंत्र भवन स्थित औद्योगिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं कर पाना मेडिकल विभाग की सबसे बड़ी विफलता है। इस मुद्दे पर महाप्रबंधक पर्सनल (संकार्य) सूरज कुमार सोनी से भी शिकायत की गई है। यदि जल्द से जल्द यहां फार्मासिस्ट की पोस्टिंग कर दवाई रिपीट की सुविधा नहीं शुरू की गई तो इंटक यूनियन कड़े कदम उठाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

उन्होंने सीपीएफ लोन रिकवरी की राशि बढ़ाने की मांग को जायज बताते हुए जल्द ही फाइनेंस डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर इसे शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही मेन गेट की गैलरी बढ़ाने जल्दी उच्च प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, उप महासचिव सीपी वर्मा, रमाशंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, जीआर सुमन, विंसेंट परेरा, राकेश तिवारी, राजकुमार, अजीत मोहन, गणेश सोनी, शैलेंद्र कांत सक्सेना आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी