भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

Accident in Bhilai Steel Plant, truck hits, worker riding a bicycle injured, see photo
बाल-बाल बचे जख्मी मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
  • भिलाई स्टील प्लांट के अंदर इस तरह के हादसे को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Employees Provident Fund Pension) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा हो गया है। संयंत्र भवन से प्लेट मिल मोड़ पर हादसा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

ट्रक ने साइकिल सवार बीएसपी के ठेका मजदूर को टक्कर मार दिया। साइकिल चपेट में आ गई। कर्मचारी की जान बच गई है। बाल-बाल बचे जख्मी मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

ट्रक संख्या सीजी 07 बीवी 8253 ने साइकिल सवार को इतनी तेज टक्कर मारी कि साइकिल के परखचे उड़ गए। साइकिल पूरी तरह से टूट चुकी है। अनियंत्रित ट्रक बाउंड्री से टकराई, जिससे बाउंड्री वाल भी टूट चुकी है। जख्मी ठेका श्रमिक रत्नेश कुमार साहू कोक ओवन का बताया जा रहा है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की लूट पर बड़ा अपडेट, फायरिंग में 2 बदमाश घायल, सोने से भरा मिला बैग   

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अंदर इस तरह के हादसे को लेकर सवाल उठाए गए हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। खबर लगते ही यूनियन नेता भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम में पिस्टल की नोक पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूट, 25 करोड़ के जेवरात ले गए बदमाश