राउरकेला स्टील प्लांट से आई डराने वाली फोटो, पढ़िए खबर

A frightening photo came from Rourkela Steel Plant, read the news
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीपीपी-1 में आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन।
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टीम ने क्षेत्र को सुरक्षित करने, सुरक्षित निष्पादन सुनिश्चित करने और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela Steel Plant) में आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने और गैस रिसाव से उत्पन्न होने वाली किसी भी घटना के लिए तत्परता सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। 12 मार्च को आरएसपी के एचपी बॉयलर-5, कैप्टिव पावर प्लांट-1 के यू-सील क्षेत्र में ब्लास्ट फर्नेस गैस रिसाव पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

एक वैधानिक आवश्यकता के तहत, आरएसपी की ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली की प्रभावकारिता और इसमें शामिल कार्मिकों की तैयारियों का आकलन करने के लिए अभ्यास किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

मॉक ड्रिल सुबह 11:11 बजे शुरू हुई और 11:30 बजे साइट इंसीडेंट कंट्रोलर, सीपीपी-1 के महाप्रबंधक (ओएंडएम) एनसी परिडा द्वारा स्थिति को नियंत्रण में घोषित किया गया। पूरे समूह को तीन टीमों में विभाजित किया गया था, लड़ाकू दल, बचाव दल और सहायक दल। सभी टीमों ने कुशलतापूर्वक अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाईं और 19 मिनट के भीतर अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया।

ये खबर भी पढ़ें: क्यों सुर्खियों में आया चमार स्टूडियो, पढ़ें राहुल गांधी ने क्या लिखा

महाप्रबंधक (अग्नि शमन सेवाएं) जेबी पटनायक और उप महाप्रबंधक (अग्नि शमन सेवाएँ) सोनकुसरे के साथ-साथ सुरक्षा, अग्नि शमन सेवाएँ, ओएचएससी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सीपीपी-1के प्रतिनिधियों ने इस ड्रिल का अवलोकन किया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट का बड़ा रोडमैप, ये विभाग बना चैंपियन, डीआइसी ने ये कहा

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टीम ने क्षेत्र को सुरक्षित करने, सुरक्षित निष्पादन सुनिश्चित करने और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभ्यास के बाद, महाप्रबंधक (ओएंडएम), सीपीपी-1 और महाप्रबंधक (अग्नि शमन सेवाएँ) द्वारा एक समीक्षा सत्र आयोजित किया गया, जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्रिल की प्रभावशीलता को सराहते हुए कुछ क्षेत्रों में सुधार की सिफारिश की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग

एनसी परिडा के मार्गदर्शन में इस अभ्यास का समन्वयन वरिष्ठ प्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीपीपी-1) रघुवीर सिंह, एएसओ (सुरक्षा इंजीनियरिंग) टी एल पटेल और रितेश पटेल द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला