
- को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ के दाहिने ओर लगभग 25 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से निर्माण कार्य के प्रयास को भी विफल किया गया।
सूचनजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की जमीन पर कब्जेदारों पांव फैलाया। होली की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश की गई। लेकिन, बीएसएल ने मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
बीएसएल के सुरक्षा विभाग की टीम टाउनशिप क्षेत्र में लगातार गश्ती कर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को हटा रही है। इस कड़ी में होली के दौरान टाउनशिप के नया मोड़, सिटी सेंटर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ इत्यादि में विशेष अभियान चला कर अवैध निर्माणों को पूरी तरह धवस्त कर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो
इस अभियान के अंतर्गत नया मोड़- को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ के सामने स्थित त्रिपाठी पेट्रोल पम्प के समीप अवैध रूप से बनाए गए एक दुकान तो तोड़ा गया तथा इस दुकान से सटे बाँस-बल्ली से निर्माणाधीन एक अन्य दुकान को भी तोड़ा गया।
इसी अभियान के तहत को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ के दाहिने ओर लगभग 25 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से निर्माण कार्य के प्रयास को भी विफल किया गया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बीएसएल का अभियान लगातार जारी रहेगा।