EPS 95 Higher Pension को लेकर EPFO आफिस पहुंचे BSP के ईडी फाइनेंस, भविष्य निधि आयुक्त से मंथन

BSP's ED Finance reached EPFO office regarding EPS 95 higher pension, discussed with Provident Fund Commissioner
कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा-बीएसपी) प्रवीन निगम ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अभिषेक कुमार से की भेंट।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ समन्वय को सुदृढ़ करने पर चर्चा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) का पदभार ग्रहण करने के प्रवीण निगम सक्रिय हो गए हैं। कामकाज को धार देने की मुहिम में जुड़ गए। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत ईपीएस 95 हायर पेंशन मामले को लेकर ईपीएफओ (EPFO) दफ्तर पहुंच गए।  क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 (आरपीएफसी-1), रायपुर अभिषेक कुमार से मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

इस भेंट के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आ रही विभिन्न चुनौतियों पर वरिष्ठ अधिकारी द्वय के मध्य विस्तृत चर्चा हुई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों

यह संवाद अत्यंत सार्थक रहा। अभिषेक कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा निगम के मार्गदर्शन में उठाए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

निगम द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए (आरपीएफसी-1) अभिषेक कुमार ने निकट भविष्य में भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने हेतु सहमति व्यक्त की, जिससे बीएसपी एवं ईपीएफओ अधिकारियों के मध्य समन्वय और अधिक सुदृढ़ हो।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

यह उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में नियुक्ति से पूर्व प्रवीण निगम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) पद पर कार्यरत थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई