राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 2025: भिलाई स्टील प्लांट के दमकल कर्मियों ने दिखाई बहादुरी, मिला ये अवॉर्ड

National Fire Service Day 2025: Firefighters of Bhilai Steel Plant showed bravery, got this award
पर लीडिंग फायरमैन तिहारूराम भोरे तथा फायरमैन मानसिंह कोमा को सर्वश्रेष्ठ फायरमैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर अग्निशमन जवानों का भव्य प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के अग्निशमन विभाग में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। समारोह में अग्निशमन जवानों ने शानदार परेड, अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त अग्निशमन वाहनों, यंत्रों तथा सुरक्षा उपकरणों के साथ साथ छोटी-छोटी लापरवाहियों के कारण होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। संयम, एकाग्रता और अनुशासन के परिचायक अग्निशमन जवानों का प्रदर्शन समारोह का विशेष आकर्षण रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

परेड से पहले मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने, अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परेड का निरीक्षण किया। जिसके उपरान्त अग्निशमन जवानों द्वारा राष्ट्र और संयंत्र के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करने की शपथ ली गई।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। दर्शकों के लिए सीढ़ी ड्रिल, प्राथमिक चिकित्सा अग्निशमन डेमो, गृह सुरक्षा, रसोई आग, पार्टी आग, केबल सुरंग, ट्रांसफार्मर तेल आग और हाई एक्सपांशन फोम सहित जानकारीपूर्ण और रोचक अग्नि सुरक्षा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद और अंबेडकर भवन कब्जे पर सुनील रामटेके का पलटवार, पढ़ें डिटेल

अग्नि दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाते हुए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम और इसके प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 2025 का विषय “एकजुट हों, अह्निसुरक्षित भारत को प्रज्ज्वलित करें” (Unite to Ignite, a Fire-Safe India) रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाइसेंस पर मकान, कीजिए आवेदन, पढ़ें प्रक्रिया

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेषक (वर्क्स) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल

साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) देबदत्त सतपथी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी के महापात्रा, सेफी चेयरमैन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र बिरादरी से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, संयंत्रकर्मी एवं उनके परिवारजन सहित भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में बड़ी घटना: ब्लास्ट फर्नेस 7 के जले ट्यूअर्स और कूलर, प्रोडक्शन ठप, सेक्टर 9 हॉस्पिटल-टाउनशिप रहा अंधेरे में

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अग्निशमनवीरों को उनके अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया और अग्निशमन सेवा से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लीडिंग फायरमैन तिहारूराम भोरे तथा फायरमैन मानसिंह कोमा को सर्वश्रेष्ठ फायरमैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी (अग्निशमन विभाग) एस बी धवस द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन फायर स्टेशन ऑफिसर (अग्निशमन विभाग) सारिका गहने, लीडिंग फायरमैन (अग्निशमन विभाग) प्रमोद राठौर द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जातोयु हुसैन पहुंचे आरएसपी