- वर्ष 1986 में विभिन्न विषयों में सीमित भागीदारी के साथ शुरू हुआ ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर आकार और कद दोनों में बड़ा हो गया है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के खेल अनुभाग द्वारा उभरते हुए प्रतिभाओं के लिए आयोजित 38वें ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप-2025 का 27 मई को इस्पात स्टेडियम में समापन हुआ।
इस अवसर पर आरएसपी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. जे के आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मानस रथ, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) टी. जी. कानेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
अतिथि ने राउरकेला और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एथलेटिक गतिविधियाँ न केवल टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि शैक्षणिक प्रदर्शन और एकाग्रता को भी बढ़ाती हैं।