- वास्तविक मूल्य का आँकलन कर किसानों को मुआवज़ा दिया जा रहा है।
- कुल 82 प्रभावित किसानों को 38 लाख मुआवज़ा दिया जाना है।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। हिन्द मज़दूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने जो वादा किया था, उस पर अमल हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो: मैत्री बाग में जल्द आएगा तेंदुआ और भालू का जोड़ा, जाएगा 24 सांभर
वर्ष 2024 में बारिश के पानी के साथ वेकोलि की खदानों की मिट्टी खेतों में आने के कारण फसल ख़राब होने से 21.07.2024 को सड़कों पर उतर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच महाराष्ट्र के राज्य मंत्री आशीष जायसवाल एवं शिवकुमार यादव ने किसानों के बीच पहुँच आंदोलन समाप्त करवाकर प्रभावित किसानों को ख़राब हुई फसल का बाज़ार मूल्य के आधार पर आँकलन कर वास्तविक मुआवज़ा दिलाने आश्वस्त किया था।
ये खबर भी पढ़ें: सीवर लाइन निर्माण देखने पहुंचे आयुक्त, चोर ले जा रहे ढक्कन, कबाड़ियों पर भी हो FIR
इसी तारतम्य में 12.06.2025 को शिवकुमार यादव एवं वेकोलि अधिकारियों की उपस्थित में 20 प्रभावित किसानों को चैक के माध्यम से फसल का मुआवज़ा प्रदान किया गया। इस दौरान मंत्री माननीय आशीष जायसवाल बैंगलुरु में रहने के कारण मुआवज़ा वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह पाये।
ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो: मैत्री बाग में जल्द आएगा तेंदुआ और भालू का जोड़ा, जाएगा 24 सांभर
किंतु उन्होंने वीडियो कॉल कर सभी किसानों को कहा कि शिवकुमार जी और मैंने जैसा कि आप सभी से वादा किया था, उसी अनुसार बाज़ार मूल्य के आधार पर फसल का वास्तविक मुआवज़ा प्रदान किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी
उल्लेखनीय है कि पूर्व के इतिहास में आज तक का यह पहला मामला है जब वेकोलि द्वारा किसानों को ख़राब हुई फसल का फसल तैयार होने के पश्चात् उसका वास्तविक मूल्य का आँकलन कर किसानों को मुआवज़ा दिया जा रहा है। कुल 82 प्रभावित किसानों को 38 लाख मुआवज़ा दिया जाना है।
ये खबर भी पढ़ें: Bharat Coking Coal Limited के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, PESB ने किया चयन
मुआवज़ा वितरण के दौरान प्रभावित किसानों ने आशीष जायसवाल एवं शिवकुमार यादव का आभार व्यक्त किया। उक्त मुआवज़ा आँकलन एवं वितरण में वेकोलि के सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग के साथ प्रशंसनीय भूमिका निभाई।
मुआवज़ा वितरण के दौरान माननीय आशीष जायसवाल ने वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थिति दी। वहीं शिवकुमार यादव, नागपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक राव साहब, कामठी उपक्षेत्रीय प्रबंधक शरद दीक्षित, संगठन के पदाधिकारी,अन्य प्रमुख वेकोलि अधिकारी,किसान भाई एवं नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी