- प्रतियोगिता में 500 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। निदेशक प्रभारी आरएसपी सह (दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं इस्को इस्पात संयंत्र) के अतिरिक्त प्रभार आलोक वर्मा ने सेल के निगमित मामलों के प्रभाग द्वारा आयोजित एआई एवं यू प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी आर पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह केके सेनगुप्ता, सीजीएम (सी एंड आईटी) मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं औक्ज़िलिअरी) सुब्रत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम एवं एसपीपी) आरके बिसारे और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
उल्लेखनीय है कि सेल निगमित कार्यालय द्वारा 10 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक एआई एवं यू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों से सुनना था कि वे अपने दैनिक जीवन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का किस प्रकार उपयोग करते हैं और उन्हें एआई का उपयोग शुरू करने के लिए प्रेरित करना था।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
प्रतियोगिता में 500 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसलिए प्रथम 5 कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की योजना को बढ़ा कर श्रेणी-1 के तहत 10 कर दिया गया, जिसमें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है और अन्य 10 कर्मचारियों को श्रेणी-2 के तहत चुना गया, जिसमें सेल के सीएमडी का प्रशस्ति पत्र शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल
श्रेणी-1 के तहत पुरस्कार प्राप्त करने वालों में उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), श्री संजय कुमार गौतम, सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), श्री बी बी अरुण कुमार, वरिष्ठ टेक (सी एंड आईटी), श्री कबी बिरोज कुमार शामिल हैं।
विजेताओं को बधाई देते हुए, आलोक वर्मा ने कर्मचारियों की उद्यमशीलता की भावना की सराहना की, जिन्होंने अपनी नियमित कार्य से हटकर संयंत्र के लिए कुछ नया करने का काम किया। उन्होंने अपनी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी और प्रशिक्षण दोनों तरह से सभी तरह के समर्थन का आश्वासन दिया।
ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर
उन्होंने कहा, “रोजमर्रा की जिंदगी में कभी भी रचनात्मक भावना को न खोएँ।” उन्होंने कर्मचारियों को ऐसे नए विचार देने के लिए भी प्रेरित किया, जो संयंत्र के लिए बहुत बड़ा लाभ ला सकते हैं। इस अवसर पर सभी कार्यकारी निदेशकों ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उन सुधार के क्षेत्रों के बारे में चर्चा की, जिन्हें एआई के माध्यम से लाया जा सकता है।
पुरस्कार विजेताओं ने अपनी परियोजनाओं का विवरण साझा किया, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य अर्चना शत्पथी द्वारा किया गया।












