- सेक्टर 5 के सड़क 15 क्वार्टर 1c के वॉशरूम के सामने छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के एक और आवास में हादसा हो गया है। बीएसपी कर्मचारी का परिवार बाल-बाल बच गया है। दो जुड़वा बच्चे इसकी चपेट में आने से बच गए। बीएसपी इंकॉस के कर्मचारी जी वरप्रसाद का परिवार दहशत के साये में है। पिछले 2 साल से लगातार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश का पानी रिसाव होने से अब प्लास्टर टूटकर गिरना शुरू हो गया है।
सेक्टर 5 के सड़क 15 क्वार्टर 1c के वॉशरूम के सामने छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया है। खबर मिलते ही मुवायना करने के लिए सूचनाजी.कॉम भी मौके पर पहुंचा। पानी लीकेज की स्थिति से छत जर्जर है, जिसकी मरम्मत की जिम्मेदारी संयंत्र प्रबंधन के नगर सेवाएं विभाग की है। किंतु वक्त पर ध्यान न देने के कारण यह घटना घटी है।
2 साल से रूफ लीकेज का कर रहे थे ऑनलाइन शिकायत
सूचनाजी.कॉम से घर वालों से बताया कि 25 अक्टूबर 2023 एवं 27 जून 2024 को ऑनलाइन रूफ लीकेज की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 24 घंटे ऑनलाइन सेवा के तहत किए हुए कंप्लेंट को अटेंड ना करने और वक्त पर समस्या का समाधान ना करने के कारण ही हादसा हुआ है।
बाल बाल बचे बच्चे
वाशरूम के सामने शाम 5:00 बजे प्लास्टर टूटकर गिरा, जबकि बीएसपी कर्मचारी के जुड़वा बच्चे मोनिशा एवं मोहित वहीं आसपास खेल रहे थे, जो बाल बाल बच गए। प्लास्टर गिरने एवं घरवालों के बाल बाल बचने की घटनाएं अब अक्सर प्रकाश में आ रही है और बारीकी से छानबीन करने पर पता चलता है कि बार-बार कंप्लेंट करने के बाद भी मेंटेनेंस नहीं होने के चलते यह घटनाएं घट रही है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सेक्टर 8 में एक दो तले मकान की दीवार ही भरी दोपहरी में भर भरा कर जमीन पर आ गिरी थी। अभी भी प्रबंधन 24 घंटे सेवा की खानापूर्ति ना समझ कर ईमानदारी से प्रयास करें तो समाधान निकाला जा सकता है।