पानी बहाव के रास्ते में आने वाले कब्जों को भिलाई स्टील प्लांट पहले तोड़े: इंटक

Bhilai Steel Plant should first break the encroachments coming in the way of water flow INTUC
  • जल्द से जल्द टारफेल्टिंग के काम में भी तेजी लाई जाए l

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (INTUC) के कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें पिछले तीन दिनों में हुई बारिश के कारण टाउनशिप के क्वार्टरों में पानी भरने पर चिंता व्यक्त की गई l बैठक में यूनियन ने बैकलेन की सफाई करने एवं बरसाती पानी के बहाव के रास्ते में आने वाले सभी अवैध निर्माण को हटाने मांग की l

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award

कार्यकारिणी की बैठक में उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों के बारिश से टाउनशिप के कई सेक्टरों में कर्मचारियों के क्वार्टर में पानी भर गया। इसका मुख्य कारण बैकलेन की लंबे समय से सफाई नहीं होने एवं पानी बहाव के रास्तों पर अवैध निर्माण कर लेना है l

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को ECRKU का समर्थन, काला बिल्ला लगाएंगे रेल कर्मचारी

Shramik Day

बरसात की अभी शुरुआत हुई है। अभी हमें समस्या पता चल गया। इससे सबक लेते हुए प्रबंधन को जल्द से जल्द टाउनशिप के ऐसे अवैध निर्माण जो पानी के बहाव को रोकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि लोगों के घरों में पानी ना घुसेl

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

वरिष्ठ सचिव राजकुमार ने कहा कि टाउनशिप प्रबंधन टारफेल्टिंग का काम शुरू तो किया है लेकिन अभी भी बहुत सारे क्वार्टरों में टाररफेल्टिंग नहीं हो पाए हैं जिसके कारण से सीपेज की समस्या बनी हुई है l जल्द से जल्द टारफेल्टिंग के काम में भी तेजी लाई जाए l

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

महासचिव वंश बहादुर सिंह में कहा कि पिछले तीन दिनों की बारिश से सेक्टर 2,4,5,6 सहित अन्य सेक्टर में पानी भर गया टाउनशिप प्रबंधन ने सेक्टर 4 सहित अन्य सेक्टर में अवैध कब्जों को तोड़कर पानी निकलने का रास्ता बनाया लेकिन अभी भी सेक्टर 5 सहित कई सेक्टर में समस्या बनी हुई है l टाउनशिप प्रबंधन से इंटक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुलाकात कर बरसात का पानी बहाव के रास्तों पर हुए अवैध निर्माण को हटाने एवं टारफेल्टिंग में तेजी लाने की मांग करेगा ताकि कर्मचारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं से राहत मिलेl

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उप महासचिव रमाशंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जी आर सुमन, वरिष्ठ सचिव रेशम राठौर, राजकुमार, सचिव डी शंकर, राकेश तिवारी, विंसेंट परेरा, ताम्रध्वज सिन्हा, किशोर प्रधान, एसपी सिंह, विजय विश्वकर्मा, ललित साव, बिन्नी पाल, अनिल पारखे, डीपी साहू, वेणुगोपाल, अजय शाह, चंद्रा नायक आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान