भिलाई इस्पात संयंत्र का “सेफ्टी वारियर” ही एक सच्चा योद्धा

Bhilai Steel Plant's Safety Warrior is a true warrior
  • निस्वार्थ कर्मचारियों का अभिवादन करते हैं, जो कि वास्तविक अर्थों में “योद्धा” हैं।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में “सुरक्षा योद्धा” समूह है, जिसका उद्देश्य विभागीय सुरक्षा अधिकारियों और सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों में सहयोग देना है, ताकि सुरक्षित कार्य प्रणाली की निगरानी और सुनिश्चितता को मजबूती मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को ECRKU का समर्थन, काला बिल्ला लगाएंगे रेल कर्मचारी

बीएसपी के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग ने 50 कर्मचारियों का एक दल बनाया गया है, जिसमें कार्यपालक (executives) और गैर-कार्यपालक (non-executives) दोनों शामिल किया गया है । इस दल को मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा अभियानों में तैनात किया गया, जैसे गति सीमा का पालन सुनिश्चित करना, क्रैश हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना सुनिश्चित कराना, तथा गेटों के सामने पीली रेखा वाले क्षेत्र (येलो बॉक्स)को खाली कराना है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

Shramik Day

इस पहल की सफलता के बाद, इस समूह की सेवाओं का उपयोग SEE राउंड निरीक्षण, तथा सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों जैसे नुक्कड़ नाटक, स्किट और प्रतियोगिताओं में सहयोग देने के लिए भी किया गया तथा कभी-कभी सयंत्र की विभिन्न इकाइयों में सामान्य सुरक्षा निगरानी के कार्यों में भी इनकी मदद ली गई।

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

बीते वर्षों में इन्होंने कार्यस्थल पर उत्पन्न घटनाओं की संख्या को कम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बीएसपी में “सुरक्षा योद्धाओं” (सेफ्टी वारियर)की यह अवधारणा SAIL की सभी इकाइयों में एक अनूठा प्रयोग है, जिसने सुरक्षित और स्वस्थ कार्य संस्कृति का वातावरण तैयार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट

इसके साथ ही, इस पहल को और भी सराहनीय व प्रशंसनीय बनाता है, इनका स्वैच्छिक (voluntary) स्वप्रेरित स्वभाव, जहाँ योद्धाओं ने अपने नियमित कर्तव्यों से परे जाकर इस कार्य को सफल बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान

हम इन निस्वार्थ कर्मचारियों का अभिवादन करते हैं, जो कि वास्तविक अर्थों में “योद्धा” हैं। साथ ही सभी के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं |

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award