- सेफ्टी सर्कल में टॉप फ्लोर से लेकर शॉप फ्लोर तक प्रत्येक व्यक्ति की हो भागीदारी-केके सिंह।
- बीएसपी के सीजीएम (सेफ्टी) देवदत्त सतपथी, डीएसपी के सीजीएम (सेफ्टी) दिव्येंदु सेनगुप्ता,आरएसपी के जीएम (सेफ्टी) अबकाश बेहेरा भी पहुंचे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India) के भिलाई चेप्टर द्वारा श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस, भिलाई के मुख्य सभागार में 13-14 जुलाई 2025 को सेफ्टी सर्कल के दो दिवसीय चेप्टर कन्वेंशन का भव्य आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को ECRKU का समर्थन, काला बिल्ला लगाएंगे रेल कर्मचारी
क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया के भिलाई चेप्टर द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में सेल के निदेशक (कार्मिक) एवं भिलाई चेप्टर के चेयरमेन केके सिंह उपस्थित रहे। इस समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमश: श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन एवं एसएसपीयू के चांसलर आईपी मिश्रा, सेफी चेयरमेन तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, क्यूसीएफआई के वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर जीपी सिंह मंचस्थ रहे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक
इस से पूर्व इस समारोह का उद्घाटन सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एच आर) पवन कुमार ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में एस एस ओ, रांची के मुख्य महाप्रबंधक श्री शशि वशिष्ठ व श्री जी पी सिंह उपस्थित रहे।
इस कन्वेंशन में बीएसपी के सीजीएम तापस दास गुप्ता,सीजीएम (एम एंड यू) बिजय कुमार बेहेरा, सीजीएम (सेफ्टी) देवदत्त सतपथी, डीएसपी के सीजीएम (सेफ्टी) दिव्येंदु सेनगुप्ता,आरएसपी के जीएम (सेफ्टी) अबकाश बेहेरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे जिंदाल स्टील के “हेड ऑफ आर एंड डी” डॉ मनीष राज ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सम्पूर्ण संचालन क्यूसीएफआई के पीआरओ सत्यवान नायक और आभार प्रदर्शन वी के चौधरी ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने रचा नया मासिक कीर्तिमान
सेफ्टी सर्कल के ड्रामा व सॉन्ग ने मचाया धूम
रश्मि नायक एवं उनकी महिला टीम द्वारा अभिनीत सेफ्टी सर्कल पर आधारित नाटक “यमराज का यमलोक” ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस नाटक के कलाकार हैं रश्मि नायक, रूपाली नायक, लक्ष्मी सोम, अनुराधा ध्रुव।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला Best Employee of the Month Award
इसके अतिरिक्त रश्मि नायक एवं रूपाली नायक द्वारा प्रस्तुत सुरक्षा गीत के साथ सभागार में उपस्थित अतिथियों व दर्शकों ने भी सुरक्षा गीत की लाइनों को साथ मे गुनगुनाया। इस नाटक व सुरक्षा गीत के लेखक व निर्देशक हैं सत्यवान नायक। इन कलाकारों को मुख्य अतिथि सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री के के सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कई कर्मचारी-अधिकारी शहीद होते-होते बचे, 2700 टन हर दिन कोक का प्रोडक्शन ठप
सेफ्टी सर्कल में प्रत्येक व्यक्ति की हो भागीदारी-श्री सिंह
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सेफ्टी सर्कल के माध्यम से खतरों और जोखिमों को हम आसानी से पहचान सकते हैं। सेफ्टी सर्कल के माध्यम से सुरक्षा को अपनी आदत में समाहित करें तभी हम जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। सेफ्टी सर्कल में टॉप फ्लोर से लेकर शॉप फ्लोर तक प्रत्येक व्यक्ति की हो भागीदारी।
इसके अतिरिक्त ईडी(एच आर) पवन कुमार, एसएसपीयू के चांसलर आईपी मिश्रा, सेफी चेयरमेन एन के बंछोर एवं श्री शशि वशिष्ठ एवं श्री जी पी सिंह ने भी संबोधित किया।
कन्वेंशन में रिकार्ड भागीदारी
क्यूसीएफआई के वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर जी पी सिंह ने सेफ्टी सर्कल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और इस प्रथम कन्वेंशन की जानकारी साझा करते हुये बताया कि सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन-2025 के इस आयोजन में देशभर के प्रतिष्ठित सस्थानों की कुल 99 सेफ्टी सर्कल टीमों के साथ 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 60 टीमों ने गोल्ड, 29 टीमों ने सिल्वर अवार्ड और 10 टीमों ने ब्रोंज़ अवार्ड जीतने का गौरव हासिल।
इन्हे मिला पुरस्कार
“बेस्ट ऑफ़ द कन्वेंशन (Best of the Convention)” के विजेता का पुरस्कार जहां दुर्गापुर स्टील प्लांट के सेफ्टी सर्कल टीम “सेफ्टी शील्ड” को प्राप्त हुआ। वहीं राउरकेला स्टील प्लांट की “उत्कर्ष” तथा भिलाई स्टील प्लांट की “गगन” सेफ्टी सर्कल टीम ने संयुक्त रूप से उपविजेता का खिताब जीता।
सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा अवार्ड ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस कन्वेंशन के निर्णायक के रूप में जनार्दन राव, वी के चौधरी, श्री सत्यवान नायक, सुनील त्रिवेदी,श्री बी सी मंडल, एस आर जटरेले, निमेष गुप्ता, डॉ मनीष राज और दिव्येंदु सेनगुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।