बोकारो स्टील प्लांट की महिला समिति रंगी सावन के रंग में, इनके सिर आया ताज

'Sawan Milan' function organized by the members of Mahila Samiti, Bokaro
  • महिला समिति,बोकारो की सदस्याओं के द्वारा ‘सावन मिलन’ समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। महिला समिति,बोकारो की सदस्याओं के द्वारा बोकारो क्लब में “सावन मिलन” समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समिति की मेंबर्स हरे परिधान में सजी धजी नज़र आईं। आयोजन का शुभारंभ अध्यक्ष अनिता तिवारी के आगमन से हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

Vansh Bahadur

सभी सदस्याओ ने तन्मयता से अतिथियों का स्वागत किया।. सांस्कृतिक सचिव श्रीमती श्वेता कुमार के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें सावन के उपलक्ष्य में कविताएं,गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर ‘सावन क्वीन’ का भी सर्वसहमति से चुनाव हुआ तथा सुंदर मेंहदी,आकर्षक केश विन्यास वाली सदस्याओं को भी पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल तथा आयोजनों से कार्यक्रम सुसज्जित रहा। सावन का झूला सजाया गया,नई सदस्याओं का स्वागत किया गया,सावन के गीत गाए गए तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

इस भव्य समारोह का आयोजन सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी की कुशल देखरेख में संपन्न हुआ। महिला समिति के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द् व प्रेम को बढ़ाना तथा साथ ही महिलाओं में समाज सेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित करना था।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्षागण मोनिका रंगानी, इति रथ, देवजानी मिश्रा, अल्का मनवटी, अंजू सिंह,कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, उप कोषाध्यक्ष अंजली तिवारी, सुरभि प्रभारी अनिशा झा, विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत व आशा राज,सिलाई व सैनिटरी प्रभारी प्रीति राजेश,श्रीमती समिता मोहंती, कल्पना वर्मा,यामिनी तथा नव चयनित सदस्या रूपांशी श्रीवास्तव ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

सावन महोत्सव 2025 में “सावन क्वीन” श्रीमती श्रद्धा, फर्स्ट रनर्स अप अन्नपूर्णा कुमार, सेकंड रनर्स अप श्रीमती संध्या राज, को चुना गया एवं मेंहदी के लिए चंदना को प्रथम पुरस्कार तथा रूपाली को द्वितीय तथा केश विन्यास के लिए सुष्मिता मार्डी और सावन स्पेशल पुरस्कार के लिए आशी सिंह को अध्यक्ष, महिला समिति अनिता तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता