सेल और राउरकेला स्टील प्लांट के हादसों से सबक लेने का मंत्र, महामंथन

Mantra to learn lessons from accidents at SAIL and Rourkela Steel Plant, Mahamanthan
  • सेल एवं आरएसओ में पूर्व में हुई विद्युत दुर्घटनाओं से सीख लेने पर अबकासा बेहरा द्वारा प्रस्तुत एक महत्वपूर्ण चर्चा के साथ संपन्न हुआ।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। एक सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 18 जुलाई, 2025 को सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं बिकास केंद्र में “विद्युत सुरक्षा” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई ने संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और संगोष्ठी का उद्घाटन किया। मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत एवं उपकरण एवं स्वचालन) आर.के. मुदुली भी मंच पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

इस अवसर पर कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और सुरक्षा एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। संगोष्ठी में विद्युत क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों के 100 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज

अपने उद्घाटन भाषण में, श्री पलाई ने औद्योगिक परिचालन में विद्युत सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी कर्मचारियों से सुरक्षा प्रथाओं के प्रति एक सक्रिय और निवारक दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया। इससे पहले, मुदुली ने स्वागत भाषण दिया, जबकि महाप्रबंधक (सुरक्षा), अबकासा बेहरा ने उद्घाटन सत्र का औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

बाद में, विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। आरके. मुदुली ने पहला सत्र लिया और आरएसपी में प्रमुख विद्युत सुरक्षा मुद्दों पर प्रकाश डालकर माहौल तैयार किया। इसके बाद उप महाप्रबंधक (विद्युत), एचएसएम-II रश्मि रंजन मोहंती द्वारा विद्युत सुरक्षा प्रथाओं और अंतर्दृष्टि पर एक गहन प्रस्तुति दी गई। सत्र का समापन सेल एवं आरएसओ में पूर्व में हुई विद्युत दुर्घटनाओं से सीख लेने पर अबकासा बेहरा द्वारा प्रस्तुत एक महत्वपूर्ण चर्चा के साथ संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

उद्घाटन सत्र और तकनीकी सत्रों का समन्वयन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) प्रज्ञा नाथ ने सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके पाढ़ी के मार्गदर्शन में किया।

यह संगोष्ठी ज्ञान-साझाकरण का एक समृद्ध मंच साबित हुई, जिसने विद्युत प्रणालियों में सुरक्षा उपायों के महत्व को सुदृढ़ किया और एक सुरक्षित कार्यस्थल के प्रति आरएसपी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग