संडे ऑन साइकिल के 23 साप्ताहिक आयोजन प्रगति भवन में सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी साइकिलिंग क्लब और छत्तीसगढ़ साइकिलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संडे ऑन साइकिलिंग का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर में प्रातः 8.00 बजे किया गया।
इस आयोजन में सांसद विजय बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, इन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और मेहनत करने का आव्हान किया।
इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए ओए-बीएसपी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भिलाई शहर के खेल की संस्कृति को आगे बढ़ाने और बच्चों को भविष्य में स्वस्थ बने रहने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का आव्हान किया।
इस आयोजन के दौरान माँ सारदा सेवा समिति की ओर से साइकिलिंग क्लब को दो रोलर्स प्रदान किया गया। यह सहायता राशि श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा साइकिल एसोसिएशन को सौंपी गई।
चन्नावार जी ने बताया कि ये रोलर बारिश के मौसम में इनडोर प्रशिक्षण एवं वार्मअप में सहायक होगे, जिससे प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की तैयारी में काफी सहायता प्राप्त होगी। इस अवसर पर प्रतीक मनोध्या साइकिलिंग कोच और खिलाड़ी राहुल निर्मलकर ने रोलर पर साइकिल चलाकर प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में सुधीर बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी, रमेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष, साइकिल पोलो एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़, नंदनवार जी, साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़, बालक दास डहरे, बिस्वराम साहू, खेल प्रशिक्षक, खमरिया, बी आर साहू, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस आयोजन के दौरान 100 से अधिक बच्चों ने सांसद विजय बघेल, ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह के साथ रिमझिम बारिश के बीच साइकिलिंग किया।
इस कार्यक्रम का संचालन ओए महासचिव परविन्दर सिंह के द्वारा किया गया और उन्होंने सांसद विजय बघेल, ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, मा सारदा विद्यालय के डायरेक्टर पवन शर्मा, विनायक चन्नावार, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ तथा छत्तीसगढ़ साइकिलिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए किये जा रहे उनके प्रयासों हेतु विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।