- अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) (Indian Institute of Management (IIM) at Centre for Learning and Development) रांची के सहयोग से “साइंस एंड प्रैक्टिस ऑफ हैप्पीनेस” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) (Indian Institute of Management (IIM)) रांची की वरीय फैकल्टी तनुश्री दत्ता उपस्थित थीं।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा के स्वागत भाषण से हुई जिन्होंने अतिथियों के साथ सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में स्वागत किया तथा नेतृत्व विकास में भावनात्मक कल्याण के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हए नीता बा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में त्वरित निर्णय, भावनात्मक लचीलापन और प्रामाणिकता जैसी चुनौतियों में अपने ब्यवसायिक जीवन को खुशहाल और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने
कार्यक्रम में बीएसएल के कुल 26 वरीय अधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल थे तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची की वरीय फैकल्टी तनुश्री दत्ता के साथ प्रोफेसर गौरव मनोहर मराठे एवं प्रोफेसर राजशेखर डेविड उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाने के उपरांत अपने सम्बोधन में आज के कठिन और चुनौतीपूर्ण इस्पात व्यवसाय के व्यावसायिक परिदृश्य में ऐसे कार्यक्रमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आईआईएम, रांची की फैकल्टी द्वारा इस विषय पर वैज्ञानिक तरीकों से तैयार की गई व्यावहारिक बिंदुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद द्वारा किया गया तथा ऋषिकेश रंजन और सिद्धो चरण मुर्मू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।