JCSSI Annual Award Ceremony: राउरकेला स्टील प्लांट की झोली में आए 10 सेफ्टी अवॉर्ड

JCSSI Annual Award Ceremony Rourkela Steel Plant won many safety awards

आरएसपी ने वर्ष 2024-25 में 0.0165 की रिपोर्टेबल लॉस टाइम फ़्रीक्वेंसी रेट (आरएलटीएफआर) दर्ज की, जो सेल में सर्वश्रेष्ठ है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान एकीकृत इस्पात संयंत्रों में शून्य घातक दुर्घटनाओं के साथ, इसके अनुकरणीय सुरक्षा रिकॉर्ड के सम्मान में योजना-I के तहत इस्पात सुरक्षा पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया है।

आरएसपी ने ‘कैलेंडर वर्ष 2023 और 2024 के दौरान एकीकृत इस्पात संयंत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में कोई घातक दुर्घटना नहीं’ योजना के तहत कई पुरस्कार जीते। इसे 2023 के लिए 3 पुरस्कार और 2024 के लिए 7 पुरस्कार मिले, जिसमें 2024 के लिए एकीकृत इस्पात संयंत्र श्रेणी में शून्य मृत्यु दर भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

एसएमएस-I के मुख्य महाप्रबंधक बी सुनील कार्था, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था, कोक ओवन के उप महाप्रबंधक बीसी साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (एस एंड एफ) अरुण साहू, न्यू प्लेट मिल के उप प्रबंधक पीके पाल, उप प्रबंधक (सुरक्षा) आरएन पाणिग्रही, राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव पीके बेहरा और बीएमएस, ओजीओएम के महासचिव केसी पंडा ने आरएसपी की ओर से जेसीएसएसआई के उपाध्यक्ष एवं एसएसओ के कार्यपालक निदेशक अनूप कुमार से पुरस्कार प्राप्त किए।

मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) गौतम भाटिया, निदेशक ( राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद), आरडी देवघरे, सदस्यसचिव (जेसीएसएसआई) एस वशिष्ठ और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा), एसएसओ एवं वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ने पूर्व DGM लक्ष्मण बावने से जबरन मकान कराया खाली, प्रशासनिक अधिकारी को देने की तैयारी, कानूनी लड़ाई शुरू

जिन विभागों ने लगातार दो वर्षों 2023 और 2024 के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं, वे हैं कोयला, कोक और रसायन, ब्लास्ट फर्नेस, स्लैग ग्रैनुलेशन प्लांट, सिंटर प्लांट, कच्चा माल विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप्स, कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप्स, रोलिंग मिल्स, केंद्रीकृत रखरखाव, उपयोगिताएँ, सेवाएँ, रेल और सड़क यातायात।

ये मान्यताएँ आरएसपी की मज़बूत सुरक्षा-प्रथम संस्कृति, कड़े प्रोटोकॉल और अपने सभी कर्मचारियों व हितधारकों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती हैं। यह उपलब्धि व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ आरएसपी के संरेखण को भी उजागर करती है।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

उल्लेखनीय रूप से, आरएसपी ने वर्ष 2024-25 में 0.0165 की रिपोर्टेबल लॉस टाइम फ़्रीक्वेंसी रेट (आरएलटीएफआर) दर्ज की, जो न केवल सेल में सर्वश्रेष्ठ है, बल्कि उद्योग के मानक 0.08 से भी बेहतर है।
उल्लेखनीय है कि वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर संयुक्त समिति (जेसीएसएसआई) द्वारा 25 जुलाई, 2025 को जेएससीए स्टेडियम, रांची में किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले URM में 5MT प्राइम रेल प्रोडक्शन का रिकॉर्ड, हुई दावत