संडे ऑन साइकिल के 24 साप्ताहिक आयोजन प्रगति भवन में सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी साइकिलिंग क्लब और छत्तीसगढ़ साइकिलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संडे ऑन साइकिलिंग का आयोजन लगातार 24वें सप्ताह प्रातः 8.00 बजे से प्रगति भवन, सिविक सेंटर में किया गया।
इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए ओए-बीएसपी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भिलाई शहर के खेल की संस्कृति को आगे बढ़ाने और बच्चों को भविष्य में स्वस्थ बने रहने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया।
प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शहीद उद्यान होते हुए परिवार चौक के रास्ते रेल चौक से गुजर कर सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।
इस आयोजन के दौरान 100 से अधिक बच्चों ने बीएसपी साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब एवं ओए-बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह एवं महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन, छत्तीसगढ़, विनायक चन्नावर के साथ साइकिलिंग की। सांसद विजय बघेल ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा
इस कार्यक्रम में नंदनवार, साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच विकास कुमार, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख, राजेन्द्र जोशी, विजय पांडेय एवं गौतम तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
















