आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सुर संगीत संगम म्यूजिकल समूह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सुर संगीत संगम म्यूजिकल समूह द्वारा विगत दो वर्षों से निरन्तर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। दर्शकों एवं श्रोताओं को स्वस्थ्य मनोरंजन प्रदान करने में संस्था अग्रसर है।
संस्था का उद्देश्य नए-नए कलाकारों को एक संगीत मंच प्रदान करने के साथ साथ, नए और उभरते हुए कलाकारों की उत्कृष्ट प्रतिभा को संगीत प्रेमियों तक पहुंचाना है।
प्रदेश और अंचल के बहुत से कलाकार संस्था से जुड़कर अपनी कला को नया आयाम प्रदान कर रहे हैं और संगीत द्वारा प्रदेश की जनता को स्वस्थ्य मनोरंजन प्रदान कर रहे हैं। सावन माह में बारिश और सावन के गीतों की श्रृंखला का आयोजन पिछले कुछ सप्ताह से निरन्तर जारी है और इसी कड़ी में अगली प्रस्तुति 28 जुलाई को प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में शाम 6:30 से है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, विशिष्ट अतिथि परविंदर सिंह-महासचिव आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र, दीपेन्द्र हलधर-संगीतकार एवं संचालक ताल अकादमी होंगे।
कार्यक्रम में अंचल के प्रतिष्ठित गायक हिस्सा लेंगे। मधुरिमा रे, शिप्रा मंडल, गीता सोनी, लीना दास, मंजीता भारद्वाज, प्रनोती गजभिए, रश्मि घाटे, मीनल गोखले, दिपेंद्र हलधर, सत्या पांडे, रमेश घाटे, राकेश शुक्ला, शांताराम वानखेड़े, प्रकाश बेहरा एवं जितेन्द्र टांडी अपनी सुमधुर प्रस्तुती देंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन ज्योति धारकर द्वारा किया जाएगा। सुर संगीत संगम म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर महेश कुमार विनोदिया का कहना है कि सभी संगीत प्रेमियों, कलाकारों और श्रोताओं को इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है। आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सुर संगीत संगम म्यूजिकल समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिले के सभी संगीत प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।