बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में एसी सेकंड और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच

Additional coaches will be added to Bilaspur-Bhopal Express and Bilaspur-Rewa Express
  • रेलवे ने एक अतिरिक्त वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (2AC) कोच को स्थायी रूप से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, जबलपुर। रेल यात्रियों (Railway Passengers) के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश जानी वाली ट्रेन में एसी सेकंड और स्लीपर कोच बढ़ा दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जनसम्पर्क विभाग के मुताबिक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच की स्थायी वृद्धि की गई है। इसी तरह बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें: देशभर के ईपीएस 95 पेंशनर्स 4-5 अगस्त को जंतर मंतर पर दहाड़ेंगे, मोदी सरकार पर ये आरोप

यात्रियों की सुविधा एवं लगातार बढ़ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर–भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस की कोच संरचना में एक अतिरिक्त वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (2AC) कोच को स्थायी रूप से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस में 01 अगस्त 2025 से और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 अगस्त 2025 से अतिरिक्त एसी कोच लगेगा। इस स्थायी कोच वृद्धि के उपरांत गाड़ी की नई कोच संरचना इस प्रकार होगी:- जनरल श्रेणी-05, स्लीपर श्रेणी-04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-01 एवं एसएलआरडी- 2 सहित कुल 12 कोचेस होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

रेल प्रशासन यात्रियों की आवश्यकता और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए समय-समय पर गाड़ियों में संरचनात्मक सुधार और कोच वृद्धि करता रहेगा, ताकि यात्रियों को अधिक सुगम एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्थाई/अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाए जाते है। इसी कड़ी में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/ टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक शयनयान श्रेणी का अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

एक शयनयान श्रेणी का अस्थाई अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 30.07.2025 से 31.10.2025 तक तथा इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा–बिलासपुर एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन रीवा स्टेशन से दिनांक 31.07.2025 से 01.11.2025 तक गंतव्य के लिए लगाया जाएगा। एक अतिरिक्त बढ़ने से कोच संरचना :- 1 एसी 2 टियर, 3 एसी 3 टियर, 7 स्लीपर, 5 जीएस एवं 2 एसएलआरडी सहित 18 कोचेस।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम