- यूनियन बोली-अब इंतज़ार किस बात का एचएमएस का सदस्य बनिए और मुफ़्त उपहार कूपन प्राप्त कर ईनाम पाइए।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोयला श्रमिक सभा (HMS) ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने सदस्यों के लिए उपहाहर योजना शुरू किया है। केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वेकोलि में अपने सदस्यों हेतु मुफ़्त इनामी योजना की घोषणा की।
शिवकुमार यादव ने इस वर्ष उपरोक्त मुफ़्त इनामी योजना का विस्तार करते हुए घोषणा की है कि, इस बार वेकोलि के प्रत्येक 11 क्षेत्र के लिए प्रथम उपहार 1-1हीरो मोटर साइकल और प्रत्येक 11 क्षेत्र के लिए द्वितीय उपहार 1-1 पचपन इंच LED टी.व्ही. ( 55’ इंच) और अन्य सभी सदस्यों के लिए सम्मान स्वरूप एक निश्चित उपहार दिया जाएगा।
यूनियन का कहना है कि तो अब इंतज़ार किस बात का साथियों एच.एम.एस. के सदस्य बनिये और मुफ़्त उपहार कूपन प्राप्त कर ईनाम पाइये।