SAIL Refractory Unit Bhilai में कर्मचारियों की सेहत पर फोकस, डस्ट से बचाने लगी मशीन, खास बीमा योजना भी

Focus On Health of Employees In SAIL Refractory Unit Bhilai, Machines to Protect From Dust, Special Insurance Scheme Also

कर्मियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए संयंत्र में डस्ट एक्सट्रेक्टर मशीने लगाईं गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले आरसी भोई-महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर इस राष्ट्रीय पर्व का शुभारम्भ किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली।

कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, साथ ही कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विशाल शुक्ल ने कहा कि “भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी केन्द्रों पर एयर स्ट्राइक करके अपने नागरिकों की अस्मिता एवं स्वाभिमान की रक्षा की गई है और यह विश्वास दिलाया है कि अपनी तीनों सेनाओं की छत्रछाया में हम सभी देशवासी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।”

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मेन गेट मार्ग दिखेगा चकाचक, लगे बस्तर आर्ट और पीएम ट्रॉफी

उन्होंने बताया कि भूपेन हज़ारिका सेतु, अटल सेतु, चेनाब ब्रिज, जोजिला सुरंग, INS अजय एवं INS निस्तार जैसी देश की अनगिनत महत्वपूर्ण परियोजनाओं में हमारे सेल में बने इस्पात का उपयोग किया जा रहा है एवं हमारा सेल हर चुनौतियों में भारत की तीनों सेनाओं के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा हुआ है।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई की उपलब्धियां भी बताई। जैसे बीएसपी भिलाई में ‘सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट’ द्वारा आपूर्ति की गई रिफ्रेक्ट्री ईंटों से बने लेडल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने मानव संसाधन विभाग द्वारा संयंत्र में राजभाषा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थानी कठपुतली नाटक के माध्यम से मनोरंजन के साथ नारी सशक्तिकरण की झलक प्रस्तुत करने हेतु कार्यक्रम की प्रशंसा की।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 2 इलेक्ट्रिक फोर्कलिफ्ट वाहन क्रय किए गए है एवं संयंत्र के अधिकतर कार्य उन्हीं से किए जा रहे हैं। कर्मियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए संयंत्र में डस्ट एक्सट्रेक्टर मशीने लगाईं गई है एवं चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही विभिन्न बीमा योजनाएं, शाबाश पुरस्कार योजना, EAP आदि योजनाएं शुरू की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP आयरन ओर माइंस रावघाट रेल प्रोजेक्ट का 97% काम पूरा, नए साल में चलेगी ट्रेन, नक्सली हमले में शहीद हो चुके 6

इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने मेघावी बच्चों एवं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये एवं सिक्युरिटी बेस्ट टर्न आउट पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों को इस उत्सव में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका दास ने किया।