BSP ED Works Trophy Skill Competition 2025-26 का आवेदन 31 अगस्त तक, कर्मचारियों को 5 हजार तक मिलेगा पुरस्कार

Application For BSP ED Works Trophy Skill Competition 2025-26 Till 31st August Employees Will Get Up to 5 Thousand
  • प्रत्येक ट्रेड में शीर्ष तीन पुरस्कार विजेता क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे।

  • प्रतियोगिता में अधिकतम प्रतिभागिता वाले विभाग को विशिष्ट टॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिता होने जा रही है। गैर-कार्यपालक-तकनीकी (Non-Executive Technical) के लिए ईडी वर्क्स ट्रॅफी कार्यकौशल प्रतियोगाता 2025-26 के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन पंजीयन बीएसपी इंट्रानेट होमपेज (ई सहयोग) के माध्यम से किया जा सकता है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत गैर-कार्यपालक (तकनीकी) वर्ग के कार्मिकों के लिए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्यकौशल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 4 सितंबर से 13 सितंबर तक किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का उद्देशय कार्यकौशल में निपुण कार्मिकों की योग्यता एवं उत्कृष्ठता का आदर करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना है। उन्हें अपने कार्यकौशल को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता तकनीशियनों के कार्यकौशल विकास तथा उन्हें चयनित ट्रेड में बेंचमार्क स्थापित करने में सहायक होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Mia By Tanishq Bokaro: डायमंड रिंग चोरी के आरोप में BSL का डिप्टी मैनेजर मां संग गिरफ्तार, लेकिन सवाल भी…

कार्यकौशल प्रतियोगिता के ट्रेड्स

इलेक्ट्रिकल
फिटिंग
कारपेंटर
कम्प्यूटर (प्रोग्रामिंग)
कम्प्यूटर (ऑफिस ऑटोमेशन)
टर्निंग
वेल्डर
हाइड्रालिक्स
मशीर्निंग
मटेरियल हैण्डलिंग
पीएलसी

यहां कर सकते हैं संपर्क

प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार श्रीवास्तव-महाप्रबंधक प्रभारी, मुकुल कुमार सहारिया, महाप्रबंधक, प्रवीण कुमार-सेक्शन एसोसिएट और समन्वयक सैफुद्दीन फ़ज़ली-सहायक प्रबंधक, राजेश कुमार-सेक्शन एसोसिएट को बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Cabinet Expansion: दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव संग गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल बने मंत्री

ये पुरस्कार मिलेगा

  • पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • 30 या अधिक प्रतिभागिता होने पर 4th तथा 5th स्थान प्राप्त करने वालों की भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • 20 से 30 प्रतिभागियों की स्थिति में प्रत्येक ट्रेड में 4, 5 तथा 6 स्थान प्राप्त करने वालों को सांत्वना पुरस्कार।
  • 30 या अधिक प्रतिभागियों की स्थिति में प्रत्येक ट्रेड में 6,7,8 , 9, 10 स्थान प्राप्त करने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
  • किसी भी ट्रेड में न्यूनतम 10 प्रतिभागी होने पर ही उस ट्रेड में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता अब पढ़ा रहे IIT BHILAI में, Suchnaji.com से साझा की मन की बात

ये कर्मचारी प्रतियोगिता के लिए पात्र नहीं

कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी, कार्यकौशल प्रतियोगिता 2024-25 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले कार्मिक तथा मानव संसाधन विकास विभाग में कार्यरत कार्मिक वर्ष 2025-26 की प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों की पुरस्कार राशि क्रमशः 5000, 4000, 3000, पंचम स्थान प्राप्तकर्ताओं को 2000 (प्रत्येक प्रतिभागी यदि परिस्थिति निर्मित हो) तथा सांत्वना पुरस्कार की राशि 1000 प्रति प्रतिभागी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व कर्मचारी के बेटे को मिली CSVTU के कुलपति की कुर्सी, जानिए कौन हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, पढ़ें इंटरव्यू

प्रत्येक ट्रेड में शीर्ष तीन पुरस्कार विजेता क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। प्रतियोगिता में अधिकतम प्रतिभागिता वाले विभाग को विशिष्ट टॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नेपाल में बढ़ा रहा कारोबारी दायरा