Bhilai Steel Plant: बड़ी संख्या में कर्मचारी हो रहे रिटायर, इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी सेक्टर-6 ने थमाया जमा पूंजी का चेक

bhilai-steel-plant-a-large-number-of-employees-are-retiring-ispat-employees-co-operative-credit-society-sector-6-handed-over-the-cheque-for-the-deposited-capital

रिटायर हुए कर्मियों ने भिलाई स्टील प्लांट तथा सोसाइटी के साथ जुड़ी यादों को साझा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र से अगस्त में रिटायर होने वाले कार्मिकों में कर्मचारियों संख्या भी अधिक है। कर्मचारी सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 के सदस्य भी हैं।

सोसाइटी के जुलाई या उसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए बीएसपी के सदस्य कर्मियों को विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व उपस्थित पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शॉल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया।

Vansh Bahadur

इस दौरान रिटायर कर्मियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि हमारी सोसाइटी को इन वरिष्ठ सदस्यों की बदौलत ही नई ऊंचाईंयां मिली और इसकी आर्थिक स्थिति समृद्ध हुई है। ऐसे में हम अपने इन वरिष्ठ साथियों के हमेशा आभारी रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Tata Steel: न्यूनतम बोनस 39,004 और अधिकतम 3,92,213 रुपए

इस दौरान रिटायर हुए कर्मियों ने भिलाई स्टील प्लांट तथा इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 के साथ जुड़ी यादों को साझा किया। इन रिटायर कर्मियों में से पूर्णचंद्र बाघ,नीरज शुक्ला,रजनीश झांझी और अरुण कुमार पंडा ने विशेष रूप से इस तथ्य को रेखांकित किया कि पूरे सेवाकाल में किसी भी संकट के समय सेक्टर-6 सोसाइटी हमारे लिए संबल बन कर सामने आई।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: BSL अधिकारी-कर्मचारी परेशान, BSOA महासचिव अजय पांडेय ने लिखा लेटर-EPFO Ranchi अपनाए Rourkela का फॉर्मूला

आयोजन में रिटायर होने वाले कर्मियों का अभिनंदन किया गया। इनमें प्लेट मिल से मोहम्मद अकरम खान, दौलत राम, नंदकिशोर शर्मा, संजय दुबे, ब्लास्ट फर्नेस से प्रमोद कुमार राय, उदयभान यादव, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से अशोक कुमार भगत, शैलेश कुमार, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से शिवप्रसाद पिल्लई, सोहनलाल, मर्चेंट एंड वायर रोड मिल से सत्यपाल सिंह, अशफाक अहमद, सुशील कुमार, वीरेंद्र कुमार, ऑक्सीजन प्लांट-2 से सुदर्शन सिंह, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से पी एस साजी, पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग से सीताराम साहू, नीरज कुमार शुक्ला, सिंटरिंग प्लांट-2 से जनक राम दीवान, मिलिंद देशपांडे, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, दल्ली राजहरा से रमेश सिंह, देवेंद्र सिंह, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से एम त्रिनाथ, मोहम्मद अली, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से रजनीश झांझी, के वेंकटेश्वरलू, पीईएम से जतन लाल दमाहे, शिक्षा विभाग से प्रकाश कुमार दोनोडे, अरुण कुमार पंडा, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से राकेश कुमार, स्टोर्स से अर्जुन दास, ऑक्सीजन प्लांट-2 से पूर्ण चंद बाग, पावर सिस्टम से आत्मानंद भारती, मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) से लाल सिंह वर्मा, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से चुरामन लाल, एलडीसीपी से खेमलाल ठाकुर, सीईडी से मनजीत, प्लांट गैरेज से बसंत सिंह नेताम और मेडिकल से डी. अपन्ना शामिल है।

ये खबर पढ़ें: SAIL NEWS: आवंटित मकान किराए पर देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर Bokaro Steel Plant सख्त, एक्शन की बारी

इस अवसर पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर व अमिताभ वर्मा, सदस्य हरिराम यादव, जे के गहिने,विनोद कुमार वासनिक,कुलेश्वर चंद्राकर, नीरजा शर्मा और पवन कुमार साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम मुरलीधर और आभार संचालक मंडल की उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर ने व्यक्त किया।