SAIL ने 2021-22 में 12015 करोड़ कमाया था, 2022-23 में महज 1903 करोड़ का मुनाफा, कर्मचारियों की बढ़ी टेंशन

  • क्रूड स्टील प्रोडक्शन के मामले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17.37 मिलियन टन कंपनी ने प्रोडक्शन किया था, जो 2022-23 में 18.29 एमटी पर पहुंचा है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) ने वित्तीय वर्ष (FY’23) के लिए वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। गुरुवार देर रात सेल की तरफ से रिजल्ट सार्वजनिक किया गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने चौथी तिमाही और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए हैं। सेल के प्रोडक्ट की बिक्री में कहीं से कमी नहीं आई, लेकिन मुनाफे पर असर पड़ गया। कच्चे माल के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से कंपनी का मुनाफा कम हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मोदीजी…! हर तरफ झांसा ही झांसा, अब आपका ही सहारा, SAIL वेज रिवीजन पूरा और 39 माह का एरियर दिलाइए

वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेल ने 12015 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह प्रॉफिट 1903 करोड़ तक ही रह सका। बताया जा रहा है कि कंपनी ने एक्सपांशन प्रोजेक्ट, कर्ज अदा करने, बकाया आदि का भुगतान मद की वजह से प्रॉफिट कम हुआ है। इसको देखते हुए कर्मचारियों का टेंशन बढ़ गया है।

क्रूड स्टील प्रोडक्शन के मामले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17.37 मिलियन टन कंपनी ने प्रोडक्शन किया था, जो 2022-23 में 18.29 एमटी पर पहुंचा है। प्रोडक्ट की बिक्री में भी मामूली छलांग लगी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16.15 एमटी प्रोडक्शन था, जो इस वित्तीय वर्ष में 16.20 एमटी है। रेवेन्यू के मामले में भी कंपनी ने बेहतर रिजल्ट दिया है।

ये खबर भी पढ़ें Earned Leave Encashment: कर्मचारियों-अधिकारियों को अब 25 लाख तक नहीं देना होगा टैक्स, जानिए क्या-क्या फायदे

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 103473 करोड़ था, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष में 104447 करोड़ रहा। कर पूर्व लाभ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16039 करोड़ से वर्तमान में महज 2637 करोड़ तक पहुंचा है। टैक्स के बाद का प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12015 करोड़ था, जो इस वित्तीय वर्ष में 1903 करोड़ ही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में कौन है कार्यवाहक चेयरमैन, कोई तो बताए, सीटू ने इस्पात सचिव को भेजा पत्र

सेल की चौथी तिमाही की बात की जाए तो मायूस करने वाली है। कर पूर्व लाभ-पीबीटी वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 3210 करोड़ था। वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 635 करोड़ और चौथी तिमाही में 1480 करोड़ रहा। इसी तरह टैक्स के बाद का लाभ-पीएटी वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 2418 करोड़ था। वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 664 करोड़ और चौथी तिमाही में 1049 करोड़ तक ही पहुंच सका।

SAIL ने FY’23 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में 0.50 प्रति शेयर रुपये की सिफारिश की। यह FY’23 के लिए कुल लाभांश रुपये के रूप में बनाता है। 1.50 प्रति शेयर पहले से घोषित अंतरिम लाभांश के साथ है।

कंपनी का कहना है कि कोयले की ऊंची कीमतों और स्टील की कीमतों में उतार-चढ़ाव से सेल के मार्जिन पर असर पड़ा है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी प्रदर्शन में सुधार के लिए रणनीतिक कदम उठा रही है।

Performance of FY 23 (Standalone) at a glance:

 UnitFY 22-23FY 21-22
Crude Steel ProductionMillion Tonne18.2917.37
SalesMillion Tonne16.2016.15
Revenue from OperationsRs. Crore1,04,4471,03,473
Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation (EBITDA)Rs. Crore9,37922,364
Profit Before Tax (PBT)Rs. Crore2,63716,039
Profit After Tax (PAT)Rs. Crore1,90312,015

Performance of Q4 FY 23 (Standalone) at a glance:

 UnitQ4 22-23Q3 22-23Q4 21-22
Crude Steel ProductionMillion Tonne4.954.714.60
SalesMillion Tonne4.684.154.71
Revenue from OperationsRs. Crore29,13125,04230,758
Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation (EBITDA)Rs. Crore3,4012,1984,783
Profit Before Tax (PBT)Rs. Crore1,4806353,210
Profit After Tax (PAT)Rs. Crore1,0494642,418