Steel Workers Federation of India का राउरकेला में 6-7 को सम्मेलन, तपन सेन, ललित की होगी वापस या कोई नया चेहरा

Steel Workers Federation of India Conference to be held in Rourkela on 6-7 September will Tapan Sen Lalit Return or will there be a new Face
  • स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का 9वॉ राष्ट्रीय सम्मेलन 24 से 26 नवंबर 2019 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कला मंदिर सिविक सेंटर में संपन्न हुआ था।
  • स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसडब्ल्यूएफआई) का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन 6 एवं 7 सितंबर को राउरकेला में।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू) के महासचिव ने कहा कि स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का दसवां राष्ट्रीय सम्मेलन 6 और 7 सितंबर को राउरकेला के भंझ भवन में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से सम्बद्ध विभिन्न इस्पात संयंत्रों की यूनियनों के 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन स्थल का नाम कामरेड लंबोदर नायक नगर एवं मंच का नाम काली कुमार सान्याल रखा गया है।

कई महत्वपूर्ण विषय पर होगा मंथन

सम्मेलन में ध्वजारोहण के बाद पिछले सम्मेलन से लेकर इस सम्मेलन के बीच हमसे बिछड़े साथियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात उद्घाटन उद्बोधन होगा। महासचिव पिछले सम्मेलन के बाद से अब तक किए गए गतिविधियों की सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे एवं कोषाध्यक्ष आय व्यय का रिपोर्ट पेश करेंगे।

पेश किए गए रिपोर्ट पर प्रतिनिधि चर्चा में भाग लेंगे। चर्चा पश्चात आए सुझाव को समाहित करते हुए जवाब दिया जाएगा तत्पश्चात रिपोर्ट को पारित करवाया जाएगा। सम्मेलन में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पेश कर पारित किए जाएंगे। नई पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति का चुनाव करने के बाद समापन वक्तव्य के साथ सम्मेलन समाप्त होगा।

चुनी जाएगी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति

सम्मेलन के अंतिम कड़ी में नई पदाधिकारी समिति एवं कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा, जो आगामी कार्यकाल के लिए स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का नेतृत्व करेंगे, जिसमें केंद्रीय स्तर पर कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न इस्पात उद्योगों के साथी शामिल रहेंगे।

9वां सम्मेलन हुआ था भिलाई में

स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का 9वॉ राष्ट्रीय सम्मेलन 24 से 26 नवंबर 2019 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कला मंदिर सिविक सेंटर में संपन्न हुआ था, जिसमें 400 प्रतिनिधि भाग लिए थे। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों से विदेशी प्रतिनिधि भी सम्मेलन में अपनी शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

9वें राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से तपन सेन अध्यक्ष, ललित मोहन मिश्र महासचिव, सपन सरकार कोषाध्यक्ष चुने गए थे। उस सम्मेलन हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई से एसपी डे उपाध्यक्ष, सविता मालवीय सहसचिव, पुरुषोत्तम सिमैया सह सचिव, संतोष पुष्टि एवं एसएसके पाणिकर कार्यकारिणी सदस्य चुने गए थे।

भिलाई से 17 एवं राजहरा से 6 प्रतिनिधि भाग लेंगे सम्मेलन में

राउरकेला में होने जा रहे सम्मेलन में भिलाई से एस पी डे, लेखपाल सुधाकर, विजय कुमार जांगड़े, ओ पी श्रीवास, सुदामा महिलांगे, पी जनार्दन, अनूप साहा, ए पी पटेल, डी एल्ला राव, अजय आर्य, अर्जुन श्रीवास, धनराज ईलमकार, संतोष कुमार प्रुष्टि, अशोक खातरकर, प्रवीण कालमेघ, संतोष कुमार, डी व्हीएस रेड्डी तथा राजहरा पुरुषोत्तम सिमय्या, चार्ली वर्गीस, रामदीन, नकुल देवांगन, शशिकांत, ओम प्रकाश भाग ले रहे हैं।