IIM भिलाई चैप्टर का IIT भिलाई में Student Affiliate Chapter का आगाज़, BSP के दिग्ग्जों का जमावड़ा

iim-bhilai-chapters-student-affiliate-chapter-inaugurated-at-iit-bhilai-lecture-by-bsp-ed-works-cgm-gm
  • निदेशक IIT भिलाई राजीव प्रकाश और बीएसपी के ईडी वर्क्स राकेश कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम में कार्यक्रम हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई एवं भारतीय धातु संस्थान (IIM), भिलाई चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में IIT भिलाई में भारतीय धातु संस्थान के छात्र सहयोगी अध्याय (Student Affiliate Chapter) का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर “औद्योगिक सुरक्षा अभियांत्रिकी” विषय पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी एवं अग्नि सेवा विभागों के विशेषज्ञ प्राध्यापकों ने IIT–भिलाई के छात्रों, प्राध्यापकों एवं सुरक्षा कर्मियों को संबोधित किया।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: RSP के 641 कर्मचारी उच्च पेंशन से हो रहे वंचित, राउरकेला श्रमिक संघ की EPFO से गुहार

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव प्रकाश, निदेशक, IIT भिलाई ने की। राकेश कुमार-कार्यकारी निदेशक (वर्क्स), भिलाई इस्पात संयंत्र एवं मानद अध्यक्ष, IIM–भिलाई चैप्टर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि के रूप में तापस दासगुप्ता-मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह), भिलाई इस्पात संयंत्र एवं मानद उपाध्यक्ष, IIM–भिलाई चैप्टर तथा बीके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (M&U), भिलाई इस्पात संयंत्र उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 के 4 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, निर्विरोध जीत भी नसीब न आई, Post Vacant

स्वागत भाषण में राजीव प्रकाश-निदेशक, IIT–भिलाई ने छात्र अध्याय के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे विद्यार्थियों को IIM जैसी प्रतिष्ठित पेशेवर संस्था से जुड़ने का अवसर मिलेगा तथा उन्हें बहुआयामी लाभ होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि IIT–भिलाई एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के बीच सहयोग से दोनों ही संस्थानों को लाभ मिलेगा और विद्यार्थियों को अधिक exposure प्राप्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Good News: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, Exempted PF Trust Pensioners को सीधा फायदा, फंसा EPFO

बीएसपी ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने ये कहा…

मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र एवं IIM–भिलाई चैप्टर को IIT–भिलाई से जुड़कर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को छात्र अध्याय की स्थापना हेतु किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सुरक्षा अभियांत्रिकी के विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी सत्र

• कारखाना अधिनियम 1948 की जानकारी अनुराग पाठक, उप महाप्रबंधक (SED) ने दी।
• PPE प्रबंधन पर सुरज कुमार, सहायक प्रबंधक (SED) ने प्रेजेंटेशन दिया।
• इंजीनियरिंग उद्योग में सुरक्षा पर सुमित कुमार, सहायक प्रबंधक एवं DSO (SMS-2)
• अग्नि सुरक्षा पर विशेष राठी, अग्नि अधिकारी (CFS)
• अग्निशमन प्रदर्शन एवं हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण विशेष राठी एवं उनकी टीम ने दिया।

ये खबरभी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: सेफी मिला श्रम मंत्री मंसुख मांडविया से, EPFO संग बैठक में SAIL की अटकी पेंशन पर ये बात

भिलाई स्टील प्लांट के दिग्गजों का जमावड़ा

IIT–भिलाई के छात्र एवं प्राध्यापकगण के साथ-साथ सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक इन सत्रों में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह), BSP एवं मानद उपाध्यक्ष, IIM–भिलाई चैप्टर द्वारा प्रदान किए गए।

इस अवसर पर केवी शंकर, महाप्रबंधक (गुणवत्ता–BSP) एवं मानद सचिव, IIM–भिलाई चैप्टर; एस.एस.आर.सी. मूर्ति, पूर्व महाप्रबंधक (गुणवत्ता–BSP) एवं मानद कोषाध्यक्ष, IIM–भिलाई चैप्टर; उदय भानु तिवारी, उप महाप्रबंधक (M&U–BSP) एवं मानद संयुक्त सचिव, IIM–भिलाई चैप्टर; तथा IIM–भिलाई चैप्टर की कार्यकारिणी सदस्यगण पुष्पा एम्ब्रोज, महाप्रबंधक एवं DSO (SMS-III–BSP), मनीषा नंदी, प्रबंधक (RCL–BSP) आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव

कार्यक्रम के आयोजन की पहल के.वी. शंकर-महाप्रबंधक (गुणवत्ता–BSP) एवं मानद सचिव, IIM–भिलाई चैप्टर ने की। IIT–भिलाई की ओर से प्रो. सौम्य गंगोपाध्याय, सहयोगी प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता (Faculty) ने समन्वय किया और अपने प्राध्यापकों व छात्रों की टीम के साथ सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं।

IIM भिलाई चैप्टर पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन करता रहेगा

अंत में तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह), BSP एवं मानद उपाध्यक्ष, IIM–भिलाई चैप्टर ने समापन भाषण दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर IIT–भिलाई एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम को बधाई दी।

आश्वासन दिया कि SAIL–भिलाई इस्पात संयंत्र एवं IIM–भिलाई चैप्टर भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नवगठित छात्र सहयोगी अध्याय की सभी आगामी गतिविधियों में IIM–भिलाई चैप्टर पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन करता रहेगा।